logo-image

दिल्ली के केएन काटजू मार्ग पर हुए अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

दिल्ली के केएन काटजू मार्ग पर हुए अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

Updated on: 12 May 2022, 11:40 AM

नई दिल्ली:

अवैध अतिक्रमण के खिलाफ गुरुवार को यहां दिल्ली के रोहिणी में के.एन. काटजू मार्ग के आसपास के इलाकों में बुलडोजर चला।

अवैध रूप से बनाए गए सभी अस्थायी और स्थायी ढांचे को गिराने के लिए जेसीबी बुलडोजर लगाए गए हैं।

विध्वंस अभियान को लेकर स्थानीय लोगों की तरफ से कोई विरोध नहीं देखा गया है।

विध्वंस प्रक्रिया के कारण उत्पन्न होने वाली किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए अर्धसैनिक बल के जवानों के साथ पुलिस बल भी पर्याप्त संख्या में मौके पर मौजूद है।

केएन काटजू मार्ग के फुटपाथ से अस्थाई रूप से बने ढांचों को लोग खुद ही हटाते नजर आए। गौरतलब है कि फुटपाथ यानी सरकारी जमीन पर लोगों ने छोटी-छोटी झोपड़ियां बना रखी थीं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.