पाकिस्तान में पंजाब के लेय्या स्थित भ्रष्टाचार निरोधक विभाग ने इमरान खान की बहन उज्मा खान की 5,261 कनाल जमीन के मामले की जांच तेज कर दी है।
समा टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, विभाग ने जमीन मामले में इमरान खान की बहन और उनके पति को चरणबद्ध तरीके से तीन नोटिस जारी करने का फैसला किया है।
विभाग ने कहा कि अगर उज्मा खान और उनके पति नोटिस का पालन नहीं करते हैं तो एकतरफा कार्रवाई की जाएगी।
पहला नोटिस इसी सप्ताह जारी किया जाएगा, जबकि पेश नहीं होने पर तीन चरणवार नोटिस भेजा जाएगा। उनकी पेशी पर उज्मा खान और पति को एक प्रश्नावली सौंपी जाएगी।
भ्रष्टाचार रोधी टीम ने चौबारा स्थित राजस्व कार्यालय में छापा मारा और रिकार्ड अपने कब्जे में ले लिया।
समा टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, इमरान खान की बहन उज्मा खान ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री उस्मान बुजदार के कार्यकाल के दौरान अपने और अपने पति अहद मजीद खान के नाम पर दो अलग-अलग ट्रांसफर डीड के जरिए जमीन खरीदी थी।
आधिकारिक रिकॉर्ड के अनुसार, 5,261 कनाल कृषि भूमि केवल 131.5 मिलियन रुपये में खरीदी गई थी। लेकिन दो चालानों के माध्यम से राष्ट्रीय खजाने में केवल कुछ लाख रुपये जमा किए गए, जिससे सरकारी खजाने को नुकसान हुआ।
समा टीवी ने बताया कि भ्रष्टाचार निरोधी विभाग ने इस मुद्दे पर संज्ञान लिया और देर रात राजस्व कार्यालय में छापेमारी कर भ्रष्टाचार निरोधी महानिदेशक ने सहायक आयुक्त, अतिरिक्त डिप्टी कलेक्टर (राजस्व), तहसीलदार और अन्य अधिकारियों के साथ रिकॉर्ड को जब्त कर लिया और इसे लाहौर भेज दिया।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS