भ्रष्टाचार पर लगेगी लगाम! लोकसभा में रिश्वतखोरी को रोकने के लिए विधेयक पास

लोकसभा में मंगलवार को भ्रष्टाचार रोधी विधेयक पास किया गया। इस विधेयक में रिश्वत देने वालों के साथ साथ अभियोजन पक्ष से लेकर सरकार के पूर्व अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई को मंजूरी दी गई है।

लोकसभा में मंगलवार को भ्रष्टाचार रोधी विधेयक पास किया गया। इस विधेयक में रिश्वत देने वालों के साथ साथ अभियोजन पक्ष से लेकर सरकार के पूर्व अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई को मंजूरी दी गई है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
भ्रष्टाचार पर लगेगी लगाम! लोकसभा में रिश्वतखोरी को रोकने के लिए विधेयक पास

लोकसभा में भ्रष्टाचार रोधी बिल पेश

लोकसभा में मंगलवार को भ्रष्टाचार रोधी विधेयक पास हो गया है। इस विधेयक में रिश्वत देने वालों के साथ साथ अभियोजन पक्ष से लेकर सरकार के पूर्व अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई को मंजूरी दी गई है।

Advertisment

भ्रष्टाचार रोकथाम (संशोधित) विधेयक 2018 को पेश करते हुए कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि विधेयक उन अधिकरियों को सुरक्षा प्रदान करेगा, जो अपना कार्य ईमानदारी से करते हैं।

उन्होंने कहा कि विधेयक में भ्रष्टाचार के मामलों में शीध्र सुनवाई सुनिश्चित करने का प्रावधान है। मंत्री ने कहा कि सरकार भ्रष्टाचार के लिए जीरो टॉलरेंस के प्रति बचनबद्ध है।

और पढ़ें: कालेधन पर सरकार की बड़ी कामयाबी, स्विस बैंक में भारतीयों का पैसा 80 फीसदी घटा: पीयूष गोयल

विधेयक में रिश्वत लेने के दोषियों पर जुर्माने के साथ साथ तीन से लेकर सात साल जेल की सजा का प्रावधान कर दिया गया है। यह विधेयक भ्रष्टाचार की रोकथान अधिनियम 1988 में संशोधन करता है।

इस विधेयक में रिश्वत देने वालों को पहली बार शामिल किया गया है और उनपर भी सात साल तक की जेल और जुर्माना या फिर दोनों लगाया जाएगा।

और पढ़ें: मॉब लिंचिंग पर बोले राजनाथ सिंह, जरूरत पड़ी तो सरकार लाएगी ठोस कानून

Source : IANS

corruption bribe Anti Corruption Bill
Advertisment