Anti CAA Protest: तपन बोस का शर्मनाक बयान, पाकिस्तानी सेना वहां मारती है और भारतीय सेना यहां

तपन बोस ने कहा कि जिस तरह पाकिस्तानी सेना वहां लोगों को मारती है, ठीक उसी तरह भारतीय सेना भी यहां लोगों को मारती है.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
Anti CAA Protest: तपन बोस का शर्मनाक बयान, पाकिस्तानी सेना वहां मारती है और भारतीय सेना यहां

जंतर मंतर पर शर्मनाक बयान देते हुए तपन बोस( Photo Credit : https://twitter.com/ANI)

देश के कई जगहों पर CAA, NRC और NPR को लेकर विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में दिल्ली के जंतर-मंतर पर चल रही विरोध सभा में रोजाना कई लोग प्रदर्शन में हिस्सा लेने के लिए आ रहे हैं. इसी बीच सामाजिक कार्यकर्ता तपन बोस का एक बेहद ही शर्मनाक और विवादित बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Advertisment

ये भी पढ़ें- नीतीश कुमार ने पवन वर्मा और प्रशांत किशोर को पार्टी से किया बाहर, जानें क्या है मामला

तपन बोस ने यहां हो रहे प्रदर्शन में शामिल हुए लोगों को संबोधित करते हुए भारतीय सेना की तुलना पाकिस्तानी सेना से कर डाली. तपन बोस ने कहा कि जिस तरह पाकिस्तानी सेना वहां लोगों को मारती है, ठीक उसी तरह भारतीय सेना भी यहां लोगों को मारती है.

ये भी पढ़ें- अमित मालवीय ने कन्हैया और उमर खालिद से कर दी सायना नेहवाल की तुलना! जानिए पूरा मामला

इतना ही नहीं जंतर-मंतर पर तपन बोस ने दिल खोलकर अपना पाकिस्तान प्रेम दिखाया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान हमारा कोई दुश्मन देश नहीं है. भारत और पाकिस्तान की सरकारें एक जैसी ही हैं.

हैरानी की बात ये है कि तपन के इस शर्मनाक बयान पर वहां मौजूद लोग तालियां बजाकर उनकी बातों को ताकत दे रहे थे. तपन का ये बयान सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग जमकर उनकी आलोचना कर रहे हैं.

Source : News Nation Bureau

NPR Anti CAA Protest tapan bose protest at jantar mantar Viral Video caa nrc
      
Advertisment