अरुणाचल प्रदेश की अंशू जामसेन्पा ने रिकॉर्ड पांचवीं बार दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई कर एक नया इतिहास दिया रचा है।
एवरेस्ट शिखर सम्मेलन एसोसिएशन के महासचिव लाखपा रांगडू शेरपा ने एवरेस्ट के बेस कैंप से रविवार सुबह इसकी घोषणा की।
भारत की महिला पर्वतारोही अंशू ने रविवार सुबह 7.45 पर माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई पूरी कर तिरंगा लहराया। वह ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला पर्वतारोही बन गई हैं।
इसके अलावा अंशू ने पांच दिनों के भीतर दो बार माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई पूरी की। उन्होंने इससे पहले 16 मई को दुनिया की सबसे ऊंची चोटी की चढ़ाई चौथी बार पूरी की थी।
और पढ़ें: पाकिस्तान में भारतीय नागरिक गिरफ्तार, अधूरे कागजात के साथ यात्रा करने का आरोप
'ड्रीम हिमालया एडवेंचर' के प्रबंधन निदेशक दावा एस लामा ने भी अंशू की इस उपलब्धि की पुष्टि की।
उन्होंने कहा, 'अंशू ने पांच दिनों के भीतर दो बार माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई कर विश्व रिकॉर्ड बनाया है। दो बच्चों की मां अंशू ने मई 2011 में दो बार माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई की थी और इसके बाद 18 मई 2013 को उन्होंने तीसरी बार फिर इसे फतह किया था।'
अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने बुधवार को चौथी बार एवरेस्ट फतह करने के लिए अंशू को बधाई दी।
और पढ़ें: झारखंड- जमशेदपुर में 'बच्चा चोर' होने के शक में 6 लोगों की पीट-पीटकर हत्या, भीड़ ने 2 वाहन भी फूंके
मुख्यमंत्री ने कहा, 'अंशू तुमने माउंट एवरेस्ट पर देश का ध्वज चौथी बार लहराकर हम सभी को गौरवान्वित किया है। अरुणाचल की बेटी को मेरी तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं। मैं शुभकामनाएं देता हूं कि आपके भावी अभियान सफल हों और इसी तरह आप देश को गौरवान्वित करती रहें।'
(IPL 10 की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
Source : News Nation Bureau