जम्मू-कश्मीर: डीजीपी दिलबाग सिंह का दावा इस आतंकी संगठन का हो चुका है सफाया

Al Qaeda affiliate Ansar Gazwatul Hind

author-image
Ravindra Singh
New Update
जम्मू-कश्मीर: डीजीपी दिलबाग सिंह का दावा इस आतंकी संगठन का हो चुका है सफाया

जाकिर मूसा( Photo Credit : आईएएनएस)

जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने बुधवार को कहा कि अंसार गजवत-उल-हिंद संगठन का तीन आतंकवादियों के खात्मे के साथ पूरी तरह से कश्मीर से सफाया हो गया है, इन आतंकवादियों में आतंकी समूह के शीर्ष कमांडर हामिद ललहारी भी शामिल है, जिसे मंगलवार को अवंतीपोरा में एक मुठभेड़ में मार गिराया गया. दिलबाग सिंह ने श्रीनगर में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "अंसार गजवत-उल-हिंद का सफाया हो चुका है."

उन्होंने कहा कि अंसार गजवत-उल-हिंद के प्रमुख जाकिर मूसा के मारे जाने के बाद कमांड हामिद ललहादी को सौंपी गई. उसने पुलवामा के नवीद और जुनैद को अपने साथ शामिल करने के लिए प्रेरित किया. यह संगठन जैश-ए-मोहम्मद व हिजबुल मुजाहिदीन के साथ समन्वय कर रहा था.

Advertisment

यह भी पढ़ें-दिल्ली में हमले की साजिश, दो आतंकी संगठन आए एक साथ, ये जगहें होंगी निशाने पर

सिंह ने कहा, "ललहारी 2016 से सक्रिय था. वह काकापोरा में हमले में शामिल था. वह पुलिसकर्मी फयाज अहमद व नागरिकों की हत्या में शामिल था. वह अवंतीपोरा व पुलवामा के लोगों को परेशान करने में भी शामिल था."

यह भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में सीआरपीएफ कैंप पर आतंकी हमला, एक जवान घायल

AQAAGH Most wanted Militant Commander Terrorist Zakir Musa DGP Dilbag Singh Terror Organization
      
Advertisment