चीन को एक और झटका, भारत आ रही दुनिया की सबसे बड़ी ये मोबाइल कंपनी

दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग कंपनी पेगाट्रोन भारत आ रही है. यह मोबाइल के अलावा नोटबुक, डेस्कटॉप, मादरबोर्ड, टेबलेट, गेमिंग कंसोल, एलसीडी टीवी सहित स्मार्ट मोबाइल फोन बनाती है.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
Mobile

चीन को एक और झटका, भारत आ रही दुनिया की सबसे बड़ी ये मोबाइल कंपनी( Photo Credit : प्रतीकात्मक फोटो)

भारत के साथ टकराव के बाद चीन को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं. पड़ोसी देशों के साथ लगातार बढ़ते तनाव के बाद चीन में कोई भी देश व्यापार करने को लेकर संकोच करने लगा है. चीन में बड़ी कंपनियों या तो कारोबार नहीं करना चाह रही हैं, या उसे घटाना चाहती हैं. अब दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग कंपनी पेगाट्रोन भारत आ रही है. यह मोबाइल के अलावा नोटबुक, डेस्कटॉप, मादरबोर्ड, टेबलेट, गेमिंग कंसोल, एलसीडी टीवी सहित स्मार्ट मोबाइल फोन बनाती है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः उपभोक्ताओं के साथ धोखा करना पड़ेगा महंगा, मोदी सरकार 20 जुलाई से लागू करने जा रही है ये नया कानून

एप्पल के लिए काम करती है कंपनी
ताइवान की यह कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी है. पेगाट्रोन एप्पल के लिए मोबाइल फोन बनाती है. खास बात यह है कि पेगाट्रोन एप्पल की एकमात्र ऐसी सहयोगी कंपनी थी, जो अभी तक भारत में नहीं आई थी. दुनियाभर में एप्पल के लिए तीन कंपनियां ही मोबाइल फोन का निर्माण करती हैं. ये कंपनियां एप्पल की बताई जगहों पर अपने प्लांट लगाती हैं. अब पेगाट्रोन ने भी भारत में अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है.

यह भी पढ़ेंः जिस ब्रिटिश सांसद ने किया Article 370 पर भारत का विरोध, उनके समूह को लेकर हुआ यह बड़ा खुलासा

भारत से होगा एप्पल के फोन का निर्यात
भारत के लिए यह इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि एप्पल अब भारत से ही अपने फोन का निर्यात भी करेगा. एप्पल चीन से अपने कारोबार को समेट कर दूसरे देशों में शिफ्ट कर रहा है. इसमें भारत सबसे महत्वपूर्ण देश है. दरअसल चीन में कारोबारी माहौल अब गड़बड़ होने लगा है. इसलिए एप्पल के लिए मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनियां अब भारत में अपने पांव जमा रही हैं. एप्पल चीन में वर्ष 2018-19 के दौरान सबसे बड़ी निवेश कंपनी थी. यहां पर एप्पल कुल मिलाकर 200 अरब डॉलर से भी ज्यादा के मोबाइल फोन और अन्य उत्पादों को बना रही थी.

Source : News Nation Bureau

apple pegatron mobile china
      
Advertisment