/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/27/61-spyyyy.jpg)
राजस्थान पुलिस ने जासूसी करने के आरोप में एक पाकिस्तानी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए पाकिस्तानी जासूस का नाम शोएब है और उसे आगे की जांच के लिए दिल्ली लाया जा रहा है।
UPDATE: Another Pakistani spy identified as Shoaib arrested by Rajasthan police, is being brought to Delhi for further probe.
— ANI (@ANI_news) October 27, 2016
गौरतलब है कि भारत के खिलाफ जासूसी के आरोप में गुरुवार को ही खुफिया इनपुट मिलने के बाद दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पाकिस्तान उच्चायोग के एक अधिकारी महमूद अख्तर को गिरफ्तार किया गया था।
पुलिस ने जब उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि महमूद अख्तर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का एजेंट है। डेप्लोमेटिक इम्युनिटी की वजह से पुलिस को महमूद अख्तर को छोड़ना पड़ा।
शोएब से पहले पुलिस ने राजस्थान के नागौर के रहने वाले मौलाना रमजान और सुभाष जांगीड़ नाम के दो अन्य लोगों को भी रक्षा से जुड़े दस्तावेज चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया था और इनपर पाकिस्तानी एंबेसी में काम करने वाले महसूद अख्तर तक सूचनाएं पहुंचाने का आरोप है।