logo-image

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में घुसपैठ मामले में 1 और गाइड गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में घुसपैठ मामले में 1 और गाइड गिरफ्तार

Updated on: 08 Jul 2021, 05:55 PM

श्रीनगर:

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में घुसपैठ से जुड़े एक मामले की जांच के दौरान एक अन्य गाइड को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, चार युवक उरी में गौहल्लन सेक्टर के रास्ते नियंत्रण रेखा पार कर पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले कश्मीर जाने की फिराक में थे। पुलिस ने इन चारों को गिरफ्तार कर इनकी कोशिश को नाकाम कर दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस को विशेष सूचना मिली थी कि उरी के गौहल्लन का निवासी परवेज अहमद हाजम गाइड का काम करता है और वह गौहल्लन सेक्टर के जरिये तीन स्थानीय युवकों को पीओके भेजने का प्रयास कर रहा है।

इसके बाद दो जुलाई को बारामूला पुलिस ने गाइड परवेज अहमद हाजम सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया था।

पुलिस ने कहा, आगे की जांच के दौरान, उक्त गाइड ने दुदरान बोनियार निवासी अकली शेख के बेटे मोहम्मद मजलून शेख नाम के एक अन्य गाइड की संलिप्तता के बारे में कबूल किया। पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए उसके कब्जे से आपत्तिजनक सामग्री बरामद करने के अलावा उसे गिरफ्तार कर लिया।

कानून की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की आगे की जांच जारी है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.