logo-image

अमरनाथ यात्रा के लिए 5124 श्रद्धालुओं का एक और जत्था रवाना, 19 बच्चे भी शामिल

आपको बता दें कि अभी तक 7000 यात्री अमरनाथ गुफा के दर्शन कर चुके हैं.

Updated on: 07 Jul 2019, 07:43 AM

नई दिल्ली:

अमरनाथ यात्रा के लिए 5,124 श्रद्धालुओं का एक और जत्था शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच भगवती नगर आधार शिविर से रवाना हुआ. अधिकारियों ने बताया कि 864 महिलाओं, 187 साधुओं और 19 बच्चों वाला यह जत्था 226 वाहनों पर रवाना हुआ. ये अनंतनाग जिले के पहलगाम और गांदेरबल जिले के बालटाल शिविर पहुंचेंगे, जहां से वे आगे की यात्रा के लिए निकलेंगे.

यह भी पढ़ें- काशी में पीएम मोदी: जब कविता के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया सरकार का लक्ष्य

इस जत्थे में शामिल श्रद्धालुओं में से 3,130 श्रद्धालु पारम्परिक पहलगाम मार्ग (36 किमी लंबे) से और 1,994 श्रद्धालु बालटाल मार्ग (14 किमी लंबे) से आगे की यात्रा करेंगे. आपको बता दें कि अभी तक 7000 यात्री अमरनाथ गुफा के दर्शन कर चुके हैं. यह वार्षिक यात्रा 15 अगस्त को रक्षा बंधन के दिन पूरी होगी.

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में माता का है एक मंदिर, जहां मुसलमान भी झुकाते हैं सिर

इससे पहले अमरनाथ गुफा के लिए बुधवार को 4,600 से अधिक श्रद्धालु जम्मू से रवाना हुए. जबकि मंगलवार को 11,456 तीर्थयात्रियों ने बाबा बर्फानी के दर्शन पूरे किए थे. गौरतलब है कि इस साल अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई से शुरू होकर 45 दिनों बाद 15 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा के साथ संपन्न होगी. बताया जा रहा है कि इस यात्रा के लिए इस साल करीब डेढ़ लाख लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है.

यह वीडियो देखें-