logo-image

यूपी: फतेहपुर में धर्मांतरण का एक और मामला आया सामने, 47 नामजद व 20 अज्ञात पर मामला दर्ज

यूपी: फतेहपुर में धर्मांतरण का एक और मामला आया सामने, 47 नामजद व 20 अज्ञात पर मामला दर्ज

Updated on: 27 Jan 2023, 10:25 AM

फतेहपुर (उप्र):

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के हरिहरगंज ईसीआई चर्च में 90 हिंदुओं के सामूहिक धर्मांतरण का एक और मामला दर्ज किया गया है। जांच में पता चला कि नैनी कृषि एसएचयूएटीएस (सैम हिगिनबॉटम यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर) से फंडिंग की जा रही थी।

पुलिस ने 47 नामजद और 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

ईसीआई चर्च में धर्मांतरण का यह चौथा मामला है।

मालवां थाना क्षेत्र के तारापुर असवार निवासी सत्यपाल ने पिछले साल अप्रैल में इवेंजेलिकल चर्च ऑफ इंडिया (ईसीआई) के खिलाफ सामूहिक धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी।

उन्होंने बताया कि मिशन अस्पताल में रह रहे भिटौरा पीएचसी में तैनात एएनएम लिली सी से उनकी मुलाकात हुई और चर्च में 90 हिंदुओं के साथ उनका धर्मांतरण कराया गया। 40 दिन की प्रक्रिया के बाद एसएचयूएटीएस के कुंड में स्नान किया गया।

सत्यपाल का नाम बदलकर सैमसन कर दिया गया। धर्मांतरण के तार नैनी एग्रीकल्चर एसएचयूएटीएस से जुड़े हैं।

अंचल अधिकारी नगर वीर सिंह ने बताया कि 47 नामजद और 20 अज्ञात के खिलाफ जालसाजी, धर्मांतरण, ठगी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

सत्यपाल ने कहा कि उनका असली आधार कार्ड चर्च में जमा है। इसमें उसके नाम के साथ सैमसन जोड़ा गया है।

प्रयागराज नैनी स्थित यूनिवर्सिटी एसएचयूएटीएस में छापेमारी के लिए पुलिस ने अब कोर्ट में सर्च वारंट मांगा है।

धर्मांतरण और फंडिंग से जुड़े दस्तावेजों की जांच की जाएगी और पुलिस ने कई बैंकों से बैंक खातों की जानकारी जुटाई है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.