logo-image

एक ही दिन में दो बम धमाकों से दहला मणिपुर, किसी के हताहत होने की खबर नहीं

एक ही दिन में दो बम धमाकों से दहला मणिपुर, किसी के हताहत होने की खबर नहीं

Updated on: 06 May 2022, 06:10 PM

इंफाल:

मणिपुर के इंफाल पूर्वी जिले में शुक्रवार तड़के रिमोट कंट्रोल संचालित एक शक्तिशाली बम फटने से चार कार आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

इसी जिले में एक दिन के भीतर यह दूसरा विस्फोट है, जिससे लोग दहशत में आ गए हैं।

पुलिस ने बताया कि विस्फोट तड़के करीब 3.15 बजे खुरई क्षेत्र के आर. के. वीरेंद्र के घर के पास हुआ।

एक पुलिस अधिकारी ने मीडिया को बताया, चूंकि विस्फोट तड़के हुआ था, सौभाग्य से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

पुलिस को शक है कि सरकारी ठेके से संबंधित कार्यों को लेकर हुए विवाद के बाद बदमाशों ने बम रखा होगा।

अभी तक किसी भी समूह ने इन दोनों धमाकों में से किसी की भी जिम्मेदारी नहीं ली है।

इंफाल शहर के नागमापाल में गुरुवार को एक कलपुर्जे (स्पेयर पार्ट्स) की दुकान के सामने एक शक्तिशाली आईईडी विस्फोट हुआ था। हालांकि गनीमत रही कि अलसुबह हुए विस्फोट में कोई हताहत नहीं हुआ।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.