बांग्लादेश की राजधानी ढाका के बाहरी इलाके टोंगी में वार्षिक मुस्लिम जमावड़ा बिश्व इज्तेमा दो साल के कोविड-19 अंतराल के बाद देश और विदेश से आए हजारों श्रद्धालुओं के साथ शुरू हो गया है। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार इस साल के विश्व इज्तेमा या विश्व धर्मसंघ के संस्करण की शुरुआत शुक्रवार को सुबह की नमाज के बाद पाकिस्तानी इस्लामी विद्वान मौलाना जियाउल हक के आम उपदेशों के साथ हुई।
तीन दिवसीय कार्यक्रम की प्रार्थना रविवार को आयोजित की जाएगी। इसमें ईश्वरीय आशीर्वाद और सभी मानव जाति के कल्याण की कामना की जाएगी।
आयोजन के दौरान स्थानीय और विदेशी मौलवी बांग्ला, उर्दू और अन्य भाषाओं में बोलते रहे हैं।
आयोजकों ने कार्यक्रम स्थल से कई किलोमीटर दूर तक लाउडस्पीकर लगा दिए हैं, ताकि बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस प्रार्थना में शामिल हो सकें।
इस आयोजन में भारत, पाकिस्तान, सऊदी अरब और ब्रिटेन सहित कई देशों के श्रद्धालु शामिल हुए हैं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS