logo-image

हरियाणा में 10,000 राशन डिपो में मनाया गया अन्नपूर्णा उत्सव

हरियाणा में 10,000 राशन डिपो में मनाया गया अन्नपूर्णा उत्सव

Updated on: 26 Aug 2021, 09:25 AM

चंडीगढ़:

हरियाणा में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के सफल क्रियान्वयन के उपलक्ष्य में पिछले सप्ताह लगभग सभी 10,000 राशन डिपो में अन्नपूर्णा उत्सव मनाया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

1.22 करोड़ लोगों को 10 किलो (12.5 किलो क्षमता) और पांच किलो (7.5 किलो क्षमता) के विशेष बैग में मुफ्त खाद्यान्न वितरित किया गया।

एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के संज्ञान में आया है कि अन्नपूर्णा उत्सव के दौरान सोनीपत, करनाल और कैथल के कुछ डिपो में खराब या सड़े हुए गेहूं की आपूर्ति की गई थी।

इसके बाद तीन खाद्य निरीक्षकों को निलंबित कर दिया गया है।

सरकार के एक प्रवक्ता ने आईएएनएस को बताया कि जिन डिपो को सड़ा हुआ गेहूं मिला है, उन्हें आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति तत्काल प्रभाव से बंद कर दी जाएगी।

प्रवक्ता ने कहा कि कोई भी उपभोक्ता अनाज की गुणवत्ता के संबंध में टोल फ्री नंबर 1800-180-2405 और 14445 पर शिकायत दर्ज करा सकता है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.