/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/19/94-anna.jpg)
Image Source- ANI
शुक्रवार को समाजसेवी अन्ना हज़ारे ने केजरीवाल के उस बयान को पूरी तरह से नकार दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि नोटबंदी से भ्रष्टाचार पर लगाम नहीं लगेगा। उन्होंने अपने बयान में कहा, 'सरकार का ये फ़ैसला कालेधन पर लगाम लगाने के लिए अच्छी शुरुआत है। भले ही इस फैसले से पूरी तरह से भ्रष्टाचार पर क़ाबू न पाया जा सके लेकिन एक हद तक सुधार ज़रूर आयगा।'
#DeMonetisation is a good initiative, this will not completely end black money but will definitely curb upto certain extent: Anna Hazare pic.twitter.com/hk8AUPQmaU
— ANI (@ANI_news) November 18, 2016
उन्होंने लोगो को हो रही परेशानी पर कहा, 'लोगों को अभी थोड़ी परेशानी होगी लेकिन बाद में इसका फायदा भी मिलेगा।'
People are facing some difficulties but this will be worth it in long run: Anna Hazare on #DeMonetisation
— ANI (@ANI_news) November 18, 2016
नोटबंदी के मुद्दे पर दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने 17 नवम्बर को यानि की गुरुवार को ही आज़ादपुर मंडी में लोगों को संबोधित करते हुए कहा था, 'मैने अन्ना हज़ारे जी के साथ भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ लड़ाई लड़ी है। इससे कलाधन पर लगाम नहीं लगने वाला। आम लोग इससे परेशान हो रहे हैं लेकिन उद्योगपतियों को कोई नुकसान नहीं हो रहा।'
केजरीवाल ने सरकार के फ़ैसले का विरोध करते हुए इसे तीन दिनों में वापस लेने का अल्टीमेटम भी दिया है। अन्ना हज़ारे के इस फ़ैसले से विपक्ष के आरोप प्रत्यारोप के बीच सरकार को थोड़ी राहत ज़रूर मिली होगी।