EVM पर अरविंद केजरीवाल को नहीं मिला अन्ना हजारे का साथ, कहा- बैलेट पेपर पुरानी बात

सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने वोटिंग मशीन का समर्थन किया है। अन्ना ने कहा, 'पूरी दुनिया आगे बढ़ रही है और हम पीछे जाकर बैलट पेपर से चुनाव कराने की बात कर रहे हैं।'

सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने वोटिंग मशीन का समर्थन किया है। अन्ना ने कहा, 'पूरी दुनिया आगे बढ़ रही है और हम पीछे जाकर बैलट पेपर से चुनाव कराने की बात कर रहे हैं।'

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
EVM पर अरविंद केजरीवाल को नहीं मिला अन्ना हजारे का साथ, कहा- बैलेट पेपर पुरानी बात

अन्ना हजारे और अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब के नतीजे आने के बाद विपक्षी दलों ने वोटिंग मशीन ईवीएम पर सवाल उठाया है। कांग्रेस, आम आदमी पार्टी आने वाले चुनावों में वोटिंग मशीन की जगह पर बैलेट पेपर के इस्तेमाल की मांग कर रही है।

Advertisment

वहीं सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने वोटिंग मशीन का समर्थन किया है। अन्ना ने कहा, 'पूरी दुनिया आगे बढ़ रही है और हम पीछे जाकर बैलट पेपर से चुनाव कराने की बात कर रहे हैं।'

उन्होंने कहा, 'ईवीएम का ही इस्तेमाल होना चाहिये, साथ ही मतगणना मशीन का भी इस्तेमाल किया जाना चाहिये। जिससे की काउंटिंग में गड़बड़ी को रोका जा सके।'

इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) संयोजक अरविंद केजरीवालने बुधवार को आरोप लगाया कि पंजाब विधानसभा चुनाव में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) के साथ छेड़छाड़ की गई थी, जिसके कारण आम आदमी पार्टी (आप) के 20-25 प्रतिशत वोट शिरोमणि अकाली दल-बीजेपी गठबंधन के खाते में चले गए। 

उन्होंने ईवीएम पर प्रतिबंध की मांग करते हुए कहा कि, 'कई देशों में ईवीएम मशीनों का प्रयोग बंद हो चुका है। यहां तक कि आडवाणी जी समेत बीजेपी भी इससे पूर्व कह चुकी है कि इनसे छेड़छाड़ की जा सकती है। यहां तक कि सर्वोच्च न्यायालय भी कह चुका है कि ईवीएम मशीनों के साथ छेड़छाड़ संभव है।'

कांग्रेस ने भी दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव में ईवीएम की जगह बैलेट पेपर के इस्तेमाल की मांग की है। जिसे चुनाव आयोग ने खारिज कर दिया है। चुनाव आयोग ने ईवीएम में किसी भी गड़बड़ी से भी इनकार किया है।

और पढ़ें: मणिपुर में हिमंत बिस्वा शर्मा ने खिलाया बीजेपी का कमल, जानें नॉर्थ-ईस्ट में अमित शाह के रणनीतिकार का सफ

HIGHLIGHTS

  • अन्ना हजारे ने कहा, चुनावों में ईवीएम का ही इस्तेमाल हो
  • अरविंद केजरीवाल ने ईवीएम पर उठाये हैं सवाल, कांग्रेस ने भी ईसी को लिखा पत्र
  • केजरीवाल ने कहा, कई देशों में ईवीएम मशीनों का प्रयोग बंद हो चुका है

Source : News Nation Bureau

EVM Voting Machine election arvind kejriwal Anna Hazare
Advertisment