वेबसाइट से चंदे का ब्योरा हटाने पर अन्ना ने की आप की आलोचना

इससे आपकी कथनी और करनी में फर्क का पता चलता है।

इससे आपकी कथनी और करनी में फर्क का पता चलता है।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
वेबसाइट से चंदे का ब्योरा हटाने पर अन्ना ने की आप की आलोचना

File Photo

सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने चंदा देने वाले लोगों का ब्योरा वेबसाइट से हटाने पर आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आलोचना की। हजारे ने कहा, 'फिर आप और अन्य राजनीतिक दलों में क्या अंतर रह गया?'

Advertisment

हजारे ने केजरीवाल को लिखी चिट्ठी में कहा है कि उन्हें किसी कार्यकर्ता से पता चला है कि आप की वेबसाइट से चंदा देने वाले लोगों के नाम जून महीने से ही हटा लिए गए हैं।

हजारे ने अपनी चिट्ठी में लिखा है, 'आपने वादा किया था कि आप मिलने वाले हर चंदे का ब्योरा अपनी वेबसाइट पर सार्वजनिक करेंगे। मुझे जो चिट्ठी मिली है, उसे लिखने वाले कार्यकर्ता ने कहा है कि आम आदमी पार्टी की वेबसाइट से चंदा देने वालों का ब्योरा जून महीने के बाद से ही हटा दिया गया है।'

हजारे ने आगे लिखा है, 'इससे आपकी कथनी और करनी में फर्क का पता चलता है। देश में बदलाव लाने के लिए ऐसे नेता की जरूरत है जिसकी कथनी और करनी में समानता हो। आपने मुझसे और समाज से वादा किया था कि आप बदलाव लाएंगे। मुझे दुख है कि आप अपने वादे पर खरे नहीं उतर रहे।'

Source : IANS

arvind kejriwal AAP Raghav Chadha AAP DOnor List Arvind Kejriwal Anna Hazare AAP funding
      
Advertisment