प्रीति राठी को मिला इंसाफ, एसिड अटैक के आरोपी को मिली फांसी की सजा

साल 2013 में अंकुर पंवार ने नौकरी ज्वाइन करने जाते वक्त मुंबई में प्रीति पर एसिड फेंक दिया था

साल 2013 में अंकुर पंवार ने नौकरी ज्वाइन करने जाते वक्त मुंबई में प्रीति पर एसिड फेंक दिया था

author-image
Deepak K
New Update
प्रीति राठी को मिला इंसाफ, एसिड अटैक के आरोपी को मिली फांसी की सजा

फाइल फोटो

देश के बहुचर्चित प्रीति राठी तेजाब कांड में दोषी अंकुर पंवार को कोर्ट ने फांसी की सजा सुना दी है। अंकुर पंवार को कोर्ट ने पहले ही इस मामले में दोषी करार दे दिया था। कोर्ट ने केस को रेयर ऑफ द रेयरेस्ट मानते हुए सजा का एलान कर दिया।

Advertisment

गौरतलब है कि साल 2013 में मुंबई में इंडियन नेवी में नर्स के तौर पर नौकरी ज्वाइन करने जा रही हरियाणा की रहने वाली प्रीति राठी के चेहरे पर अंकुर पंवार नाम के शख्स ने मुंबई के बांद्रा स्टेशन पर पीछे से तेजाब फेंक दिया था जिसमें प्रीति और उसके पिता बुरी तरह घायल हो गए थे।

घटना के एक साल बाद पुलिस ने अंकित पंवार को एसिड फेंकने के आरोप में गिरफ्तार किया था और पुलिस के मुताबिक अंकुर पंवार दिल्ली में प्रीति का पड़ोसी था और वो प्रीति की सफलता से जलता था क्योंकि होटल मैनजमेंट करने के बाद भी उसे कहीं नौकरी नहीं मिली थी।

एसिड अटैक के बाद प्रीति लगभग एक महीने तक गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती रही और जिंदगी से लड़ते लड़ते उसने दम तोड़ दिया। एसिड अटैक ने प्रीति के आंतरिक अंगों को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया था

Source : News Nation Bureau

Preeti Rathi Acid Attack Ankur Panwar Death Sentence
Advertisment