/newsnation/media/post_attachments/images/2020/07/29/ankita-lokhande-sushant-45.jpg)
अंकिता लोखंडे के साथ सुशांत राजपूत( Photo Credit : फाइल )
अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने मंगलवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार किए जाने की खबर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 'न्याय हुआ है.' सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर ड्रग एंगल की जांच कर रही एनसीबी इससे संबंधित मुद्दे पर रिया के तार जुड़े होने को लेकर पिछले तीन दिनों से उनसे पूछताछ कर रही थी और आखिरकार मंगलवार रिया की गिरफ्तारी हुई.
JUSTICE ⚖️ pic.twitter.com/O5aRCirGPD
— Ankita lokhande (@anky1912) September 8, 2020
इस पर सुशांत की एक्स-गर्लफ्रेंड अंकिता ने ट्वीट कर लिखा, जस्टिस. अंकिता के इस ट्वीट पर कई लोगों ने उनको समर्थन दिया है, लेकिन अभी भी सबको अंतिम निर्णय के आने का इंतजार है.
Already faced it in many ways ma’am that’s why I believe in 😊🙏🏻 https://t.co/qThCvkOyCe
— Ankita lokhande (@anky1912) September 8, 2020
एक यूजर ने लिखा, "हमेशा से चाहत यही थी कि आप और सुशांत साथ रहें, हालांकि अब ऐसा कभी नहीं होगा. शायद इसे ही हम किस्मत कहते हैं. अंतिम निर्णय आने का इंतजार है."
किसी और ने लिखा, "सुशांत और ईश्वर हमारे साथ हैं..अंतिम निर्णय के आने का इंतजार है."
Source : News Nation Bureau