अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में गृह सचिव रहे अनिल बैजल दिल्ली के उप-राज्यपाल बन गए। उन्होंने शनिवार को शपथ ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने उन्हें दिल्ली का उप-राज्यपाल नियुक्त किया। पदभार संभाालने के बाद बैजल ने कहा,' राज्य और दिल्ली की भलाई के लिए चुनी हुई सरकार के साथ मिलकर काम करने की आशा करता हूं।'
बैजल विवेकानंद इंटरनेशनल फाउंडेशन में एक्जीक्यूटिव काउंसिल से भी जुड़े रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद इस संस्था से जुड़े कुछ लोगों को सरकार में जगह मिली है।
ये भी पढ़ें: इन मुद्दों पर केजरीवाल और उप राज्यपाल नजीब जंग के बीच हुई थी 'जंग'
1969 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी बैजल दिल्ली विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष तथा अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में केंद्रीय गृह सचिव जैसे प्रमुख पदों पर रह चुके हैं। वह 2006 में केंद्रीय शहरी विकास सचिव के पद से सेवानिवृत्त हुए थे।
गौरतलब है कि नजीब जंग ने सबको चौंकाते हुए इस्तीफा दे दिया था। दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार बनने के बाद उप-राज्यपाल नजीब जंग और अरविंद केजरीवाल के बीच टकराव देखने को मिला था। काम के अधिकार को लेकर कई बार लड़ाईयां सार्वजनिक भी हुईं।
Source : News Nation Bureau