अनिल अंबानी के रिलायंस ग्रुप ने बलार्ड एस्टेट से खाली किया मुख्यालय, अब सांताक्रूज में शुरू होगा काम

अनिल अंबानी के रिलायंस ग्रुप ने बलार्ड एस्टेट में स्थित अपने कॉरपोरेट मुख्यालय 'रिलायंस सेंटर' को खाली करके सांताक्रूज में चलाने का फैसला किया है।

अनिल अंबानी के रिलायंस ग्रुप ने बलार्ड एस्टेट में स्थित अपने कॉरपोरेट मुख्यालय 'रिलायंस सेंटर' को खाली करके सांताक्रूज में चलाने का फैसला किया है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
अनिल अंबानी के रिलायंस ग्रुप ने बलार्ड एस्टेट से खाली किया मुख्यालय, अब सांताक्रूज में शुरू होगा काम

अनिल अंबानी (फाइल फोटो)

अनिल अंबानी के रिलायंस ग्रुप ने बलार्ड एस्टेट में स्थित अपने कॉरपोरेट मुख्यालय 'रिलायंस सेंटर' को खाली करके सांताक्रूज में चलाने का फैसला किया है।

Advertisment

अनिल अंबानी की रिलायंस ग्रुप हाल ही में कर्ज का सामना कर रहा है। रिलायंस ग्रुप पर करीब 60,000 करोड़ रूपये का कर्ज है।

इस साल मार्च में ग्रुप ने मुंबई में अपने पावर डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस को अडानी ग्रुप को 18,800 करोड़ रुपये में बेच दिया।

ग्रुप ने अपने फ्लैगशिप रिलायंस कम्यूनिकेशन के 51 प्रतिशत स्टेक को अपने कर्जदाताओं को देने की पेशकश की है। इसके अलावा कंपनी बचे हुए 27,000 करोड़ रुपये कर्ज को चुकाने के लिए अपने स्पेक्ट्रम को बेचकर 17,000 करोड़ रुपये जुटाएगी।

ग्रुप ने देशभर में अपने रियल एस्टेट संपत्तियों को 10,000 करोड़ रुपये में बेचने जा रहा है।

और पढ़ें: पानी के झगड़े से सुलगा औरंगाबाद, दो लोगों की मौत, इंटरनेट सेवा बंद

ऊर्जा इंडस्ट्री में काम कर रही ग्रुप की कंपनी रिलायंस पावर भी कोशिश कर रही है। इसकी बाजार कीमत 11,400 करोड़ रुपये है जो 2008 में आईपीओ के जरिए जुटाए गए 11,700 करोड़ रुपये से भी 300 करोड़ रुपये कम है।

ग्रुप के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'व्यावहारिक कारणों से ग्रुप के कॉरपोरेट ऑफिस को सांताक्रूज शिफ्ट कर दिया गया है। अनिल अंबानी समेत समूचा टॉप मैनेजमेंट वहीं बैठेगा। इसलिए दक्षिण मुंबई के दफ्तर में बैठने का कोई मतलब नहीं था।'

पिछले कुछ सालों से बलार्ड ऐस्टेट ऑफिस का इस्तेमाल बोर्ड मीटिंग्स और प्रेस कॉन्फ्रेंस जैसे अहम मौकों पर ही किया जा रहा था।

ग्रुप रिलायंस सेंटर के 6,000 वर्गफीट में फैले 3 फ्लोर्स पर अपना नियंत्रण जारी रखेगा।

और पढ़ेंः नवाज़ शरीफ ने माना मुंबई हमले में शामिल थे पाक आतंकी, ट्रायल में देरी पर भी उठाए सवाल

Source : News Nation Bureau

News in Hindi Reliance Group santacruz vacates its headquarter debt ridden anil ambani Ballard Estate
      
Advertisment