पश्चिम बंगाल के मालदा में गुरुवार नकदी नहीं मिलने पर लोग भड़क गए। लोगों ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) की ब्रांच पर पथराव किया। साथ ही तोड़फोड़ भी की।
पुलिस के मुताबिक, आसपास के इलाके के लोग बालूपुर ब्रांच के बाहर रुपये निकालने के लिए लाइन में लगे थे। उन्हें बताया गया कि हर कस्टमर को सिर्फ एक हजार रुपये ही मिल पाएंगे, क्योंकि कैश धीरे-धीरे खत्म हो रहा है। इस पर लाइन में लगे लोग भड़क गए और कम से कम दो हजार रुपये देने की बात कहते हुए हंगामा करने लगे।
यही नहीं, गुस्साए लोगों ने पास में ही मौजूद एक एटीएम में भी तोड़फोड़ की। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। कुछ ही देर में हालात पर नियंत्रण कर लिया गया। इस घटना में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।