पेड़ कटने से नाराज पक्षी 2 दिन तक वहीं आंसू बहाते रहे, 100 से ज्यादा घोंसले थे, केस दर्ज

वालयाल रेंज के वन अधिकारी ने रेलवे स्टेशन के अधिकारी और पेड़ काटने वाले ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज कराया

वालयाल रेंज के वन अधिकारी ने रेलवे स्टेशन के अधिकारी और पेड़ काटने वाले ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज कराया

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
पेड़ कटने से नाराज पक्षी 2 दिन तक वहीं आंसू बहाते रहे, 100 से ज्यादा घोंसले थे, केस दर्ज

पेड़ कटने के बाद वहीं रो रहे पक्षी( Photo Credit : बोबन मट्टूमंथा के फेसबुक पेज से साभार)

शहर के विकास के लिए कई जानें भी जाती हैं. चाहे वो पेड़ ही क्यों न हो. मुंबई के आरे कालोनी में पेड़ कटाई का मसला जोरों पर है. सरकार ने इसे विकास के लिए सही कदम बताया. वहीं महाराष्ट्र हाई कोर्ट ने भी तत्काल सुनवाई करने से इनकार कर दिया है. इसी बीच आपको एक खबर हैरान कर देगी. यह खबर केरल की है. जहां एक पेड़ कटने से दो दिन तक पक्षी आंसू बहाते रहे. पलक्कड़ रेलवे स्टेशन के कैंपस में स्थित एक गुलमोहर का पेड़ था. जिसके कटवाने पर रेलवे अफसर और ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इस पेड़ पर 100 से ज्यादा प्रवासी पक्षियों के घोंसले थे, जो पेड़ कटने के साथ ही उजड़ गए.

Advertisment

यह भी पढ़ें- पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती के MLA भतीजे ने कार से दो लोगों को कुचला, एक की मौत, सड़क जाम

हुआ यह कि एक अक्टूबर को स्टेशन के पार्किंग के विस्तार के लिए गुलमोहर का वर्षों पुराना विशाल पेड़ काट दिया गया. जिसके चलते सौ से ज्यादा घोंसले नष्ट हो गए और अंडे टूटकर जमीन पर बिखर गए. घर छिनने से परेशान पक्षी कटे पेड़ के आसपास ही बैठे रहे. वे लगातार टूटे घोंसलों में अंडों को तलाशते रहे. ये मंजर देखने के बाद पर्यावरण कार्यकर्ता बोबन मट्टूमंथा ने इसकी सूचना स्थानीय लोगों और वन विभाग से की.

यह भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल-केंद्र सरकार के बीच छिड़ी जंग, कहा- प्रदूषण कम करने का पूरा श्रेय मोदी सरकार को

इसके बाद वालयाल रेंज के वन अधिकारी ने रेलवे स्टेशन के अधिकारी और पेड़ काटने वाले ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज कराया. बोबन ने बताया कि रेलवे को पेड़ काटने के लिए वन विभाग की अनुमति लेनी थी, लेकिन ऐसा नहीं किया गया. नियमानुसार अंडे देने के मौसम में पेड़ नहीं काटा जा सकता. दो दिन से पक्षी, अंडे और घोंसले जमीन पर गिरे थे. बगल में आरपीएफ का ऑफिस है लेकिन किसी ने कुछ नहीं किया.

Environment gulmohar case registered bird Tree cut
Advertisment