विजयवाड़ा में पुलिस ने पकड़ा दो हजार के नए नोटों का धंधा करने वाला गिरोह, 17 लोग गिरफ्तार

कमीशन पर पुराने नोट के बदले नए नोट देने का गोरखधंधा शुरू कर रखा था। पुलिस ने गिरोह के 17 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक महिला भी शामिल है।

कमीशन पर पुराने नोट के बदले नए नोट देने का गोरखधंधा शुरू कर रखा था। पुलिस ने गिरोह के 17 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक महिला भी शामिल है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
विजयवाड़ा में पुलिस ने पकड़ा दो हजार के नए नोटों का धंधा करने वाला गिरोह, 17 लोग गिरफ्तार

विजयवाड़ा में पुलिस ने पकड़ा दो हजार के नए नोटों का धंधा करने वाला गिरोह, 17 लोग गिरफ्तार

आंध्र प्रदेश पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो कमीशन पर पुराने नोट के बदले नए नोट देने का गोरखधंधा शुरू कर रखा था। पुलिस ने गिरोह के 17 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक महिला भी शामिल है। गिरोह के पास से नये नोट समेत तकरीबन 7 लाख रुपये बरामद किए गए हैं।

Advertisment

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में पुलिस को किसी ने इस गिरोह की सूचना दी थी जिसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 17 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपी आंध्र और तेलंगाना के रहने वाले हैं।

Andhra Pradesh: Currency exchanger gang busted in Vijaywada, old and new notes seized pic.twitter.com/s4JXf87QBq

विजयवाड़ा के पुलिस कमिश्नर गौतम सवांग ने कहा कि आरोपियों के पास से 2000 के नये नोट समेत 6 लाख 80 हजार रुपये बरामद किए गए हैं। आरोपी इन नोटों को पुराने नोटों से बदलने की फिराक में थे।

This gang we arrested used to exchange old notes for new ones and took some commission for it: Gautam Sawang,CP Vijaywada pic.twitter.com/6X5VDUQuWM

पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह लोग 18 से 20 प्रतिशत तक कमीशन लेकर पुराने नोटों को बदल रहे थे। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि उनके पास से बरामद की गई रकम सात स्थानीय व्यापारियों की है, जो इन्हें पुराने नोटों से बदलने के लिए मुहैया करवाई गई थी।

Police Andhra Pradesh
Advertisment