आंध्रप्रदेश: मंत्री के बेटे और दोस्त की एक्सिडेंट में मौत

आंध्रप्रदेश के शहरी विकास मंत्री डॉ पी नारायण के बेटे निशित नारायण की एक्सिडेंट में मौत हो गई। यह एक्सिडेंट बुधवार अलसुबह हुआ है। निशित के साथ उनके एक दोस्त की भी हादसे में मौत हुई है।

आंध्रप्रदेश के शहरी विकास मंत्री डॉ पी नारायण के बेटे निशित नारायण की एक्सिडेंट में मौत हो गई। यह एक्सिडेंट बुधवार अलसुबह हुआ है। निशित के साथ उनके एक दोस्त की भी हादसे में मौत हुई है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
आंध्रप्रदेश: मंत्री के बेटे और दोस्त की एक्सिडेंट में मौत

एक्सिडेंट के बाद दुर्घटना ग्रस्त एसयूवी (फोटो एएनआई)

आंध्रप्रदेश के शहरी विकास मंत्री डॉ पी नारायण के बेटे निशित नारायण की एक्सिडेंट में मौत हो गई। यह एक्सिडेंट बुधवार अलसुबह हुआ है। निशित के साथ उनके एक दोस्त की भी हादसे में मौत हुई है।

Advertisment

निशित (23) अपने दोस्त के साथ नाइट आउट पर निकले थे। यहां पर एक मेट्रो रेल के खंभे से उनकी मर्सडीज बेन्ज एसयूभी टकरा गई। पुलिस ने बताया कि क्रैश के वक्त एसयूवी की स्पीड बहुत ज्यादा रही होगी। बता दें कि निशित को हाल ही में नारायण ग्रुप ऑफ एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस का डायरेक्टर बनाया गया था।

निशित और उनके दोस्त राजा वर्मा रात को भारी बारिश के बाद नाइट आउट के लिए निकले थे। इसी बीच फिर से तेज बारिश होने लगी, बारिश रुकने का उन्होंने दोस्त के घर पर इंतजार भी किया।

और पढ़ें: छोटी बेटी को बेचना चाहता था पिता, बड़ी ने रोका तो चेहरे पर फेंका एसिड

पुलिस ने बताया यह हादसा पेद्दमा मंदिर और मधापुर के बीच जुबली हिल्स पर हुआ है। जहां पर मेट्रो के 9 नंबर पोल में इनकी एसयूवी को टक्कर मारी गई।

पुलिस को फिलहाल प्राथमिक जांच के हिसाब से यह पता नहीं चल पाया है कि आखिर एक्सिडेंट के वक्त कौन कार चला रहा था। पुलिस फिलहाल इस बात की भी जांच कर रही है कि इन दोनों ने घटना के वक्त शराब पी रखी थी या नहीं। बताया जा रहा है कि एक्सिडेंट तेज आंधी की वजह से हुआ है।

और पढ़ें: लड़की बनना चाहता था युवक, पैसों के इंतजाम के लिए कर दी 6 साल के मासूम की हत्या

Source : News Nation Bureau

Andhra Pradesh Car Accident ministers killed ministers son died in car accident nishit narayana
      
Advertisment