आंध्र प्रदेश: बस व ऑटो की भिड़ंत में 9 लोगों की मौत

आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में रविवार तड़के एक बस ने ऑटो-रिक्शा को टक्कर मार दी जिससे नौ लोगों की मौत और चार अन्य घायल हो गए।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
आंध्र प्रदेश: बस व ऑटो की भिड़ंत में 9 लोगों की मौत

आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में रविवार तड़के एक बस ने ऑटो-रिक्शा को टक्कर मार दी जिससे नौ लोगों की मौत और चार अन्य घायल हो गए। दुर्घटना कुरनूल-नांदयाल राजमार्ग के सोमयाजुलापल्ले में हुई।

Advertisment

सड़क परिवहन निगम बस ने 13 लोगों को ले जा रहे ऑटो को टक्कर मार दी। दुर्घटना में मौके पर ही सात लोगों की मौत हो गई, दो लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। घायलों को कुरनूल के एक सरकारी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है।

पुलिस के मुताबिक, तीन ऑटो रिक्शा गलत दिशा से आ रहे थे जिनमें से दो सुरक्षित निकल गए जबकि तीसरे को बस की टक्कर लग गई।

पेनुगोंडला और कलापारी गांवों के ग्रामीणों के एक समूह ने नंदियाल कस्बे के पास महानंदी गांव जाने के लिए तीनों ऑटो-रिक्शा बुलाए थे। मृतकों में से अधिकांश वृद्ध और बीमार थे।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : IANS

Kurnool Road Accident Andhra Pradesh auto-rickshaw
      
Advertisment