logo-image

आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी ने दिया पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू का बंगला तोड़ने का आदेश

लोकसभा और विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त देने के बाद वायएसआर कांग्रेस के प्रमुख और राज्य के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने सोमवार को उनका बंगला 'प्रजा वेदिका' तोड़ने के आदेश दे दिए हैं.

Updated on: 24 Jun 2019, 12:51 PM

highlights

  • माना जा रहा है कि जगन मोहन ने अपने साथ हुए अपमान का बदला लिया है.
  • चंद्रबाबू नायडू चाहते थे कि उन्हें नेता प्रतिपक्ष 'प्रजा वेदिका' मिल जाए.
  • फिलहाल चंद्रबाबू नायडू परिवार समेत विदेश में मना रहे हैं छुट्टियां.

नई दिल्ली.:

आंध्र प्रदेश के भूतपूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. लोकसभा और विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त देने के बाद वायएसआर कांग्रेस के प्रमुख और राज्य के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने सोमवार को उनका बंगला 'प्रजा वेदिका' तोड़ने के आदेश दे दिए हैं. उनका घर तोड़ने की कार्रवाई बुधवार से शुरू होगी. इस आदेश को टीडीपी ने बदले की कार्रवाई बताया है. कुछ ऐसा ही कारनामा नायडू सरकार ने जगन मोहन रेड्डी के विपक्ष में रहते हुए किया था.

यह भी पढ़ेंः बिहार: चमकी बुखार से बच्चों की मौत पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, केंद्र और राज्य सरकार से 7 दिनों में मांगा जवाब

शनिवार को ही सामान निकाल बाहर फेंका था
बताते हैं कि इसके पहले वायएसआर कांग्रेस पार्टी की सरकार ने शनिवार को चंद्रबाबू नायडू के अमरावती स्थित आवास 'प्रजा वेदिका' को अपने कब्जे में ले लिया था. तेलुगू देशम पार्टी ने इसे बदले की कार्रवाई करार दिया है. विपक्ष का आरोप है कि सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री के प्रति कोई सद्भावना नहीं दिखाई और चंद्रबाबू नायडू का सामान घर से निकाल बाहर फेका. चंद्रबाबू नायडू तब से कृष्णा नदी के किनारे उंदावल्ली स्थित इस आवास में रह रहे थे, जब से आंध्र प्रदेश ने अपना प्रशासन हैदराबाद से अमरावती शिफ्ट किया था.

यह भी पढ़ेंः मायावती की बड़ी घोषणा, 'भविष्य में हर छोटे-बड़े चुनाव अपने बल पर लड़ेगी बसपा'

कलेक्टरों का सम्मेलन होगा अब 'प्रजा वेदिका' में
गौरतलब है कि हैदाबाद अब तेलंगाना की राजधानी है. 'प्रजा वेदिका' का निर्माण सरकार ने आंध्र प्रदेश राजधानी क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एपीसीआरडीए) के जरिए तत्कालीन मुख्यमंत्री आवास के रूप में किया था. पांच करोड़ रुपए में बने इस आवास का इस्तेमाल नायडू आधिकारिक कार्यों के साथ ही पार्टी की बैठकों के लिए करते थे. नायडू ने इस महीने के शुरू में मुख्यमंत्री वाय एस जगन मोहन रेड्डी को पत्र लिखकर इसका उपयोग बैठकों के लिए करने देने की इजाजत मांगी थी.नायडू इस समय परिवार के सदस्यों के साथ विदेश में छुट्टियां मना रहे हैं.