आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू
आंध्र प्रदेश में कथित वोटर डाटा चोरी के मामले में आयकर विभाग ने छापा मारा. 'सेवा मित्र ऐप' बनाने वाली फर्म पर आईटी विभाग के छापे के बाद राजनीतिक विवाद गहरा गया है. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने इसे YSRCP-टीआरएस की साजिश करार दिया. उन्होंने कहा कि YSRCP नेता विजयसाई रेड्डी के निर्देश पर तेलंगाना पुलिस का ड्रामा जारी रहा. टीडीप प्रमुख ने आगे कहा, 'यह एक साजिश है. वाईएस जगन और विजयसाई रेड्डी मुख्य आरोपी हैं. केसीआर उनकी मदद कर रहे हैं. बीजेपी इस साजिश के पीछे है. चंद्रबाबू नायडू ने शक्तियों के दुरुपयोग होने का आरोप लगाया.
AP CM Chandrababu Naidu on IT raids on firm(that developed TDP's Sevamitra app) after allegations of data theft: It's a conspiracy. YS Jagan & Vijayasai Reddy are prime accused. KCR is helping them. BJP is behind the conspiracy. They misused all power in their hands. pic.twitter.com/rrYSYG1PaN
— ANI (@ANI) March 9, 2019
बता दें कि डाटा विश्लेषक ने तेलुगू देशम पार्टी द्वारा इस्तेमाल किये जा रहे 'सेवा मित्र' मोबाइल ऐप के जरिये आंध्र प्रदेश के मतदाताओं का डाटा चोरी किये जाने का आरोप लगाया है. इस ऐप का इस्तेमाल तेदेपा के पंजीकृत कार्यकर्ता कर रहे थे. शिकायकर्ता ने दावा किया था कि वेबसाइट और तेदेपा के आधिकारिक फेसबुक पेज को ब्राउज करने के दौरान उन्होंने पाया था कि टीडीपी कार्यकर्ता कुछ मोबाइल फोन और टैब आधारित सॉफ्टवेयर ऐप्लिकेशन विशेष तौर पर 'सेवा मित्र' ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं ताकि पार्टी की चुनावी संभावनाएं बढ़ाई जा सकें. पुलिस ने चार कर्मचारियों की उपस्थिति में कंपनी के कार्यालय में तलाशी ली. पुलिस आयुक्त ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, सीपीयू और हार्ड डिस्क जब्त किये गए हैं.