/newsnation/media/post_attachments/images/2017/11/12/44-building.jpg)
गिरती हुई बिल्डिंग
आंध्र प्रदेश के गुंटूर से एक चौका देने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो में एक तीन मंजिला इमारत ताश के पत्तों की तरह ढहती हुई नजर आ रही है। हालांकि इमारत को पहले ही खाली करा लिया गया था जिसकी वजह से यहां कोई जान-माल की हानि नहीं हुई है।
दरअसल गुटूंर में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चल रहा है। इसी वजह से सड़क के किनारों से अवैध निर्माणों को हटाकर सड़क चौड़ी की जा रही है।
इसी अतिक्रमण को हटाने के लिए नगर निगम ने सड़क किनारे रह रहे नरसिम्हा नामक शख्श के मकान का आगे का हिस्सा तोड़ दिया था। यहां पर नाला बनाया जा रहा था।
और पढ़ें: पीएम मोदी 3 दिवसीय फिलीपीन यात्रा पर रवाना, मंगलवार को होगी ट्रंप से मुलाक़ात
नाला बनाने के दौरान बिल्डिंग में झटके महसूस किए गए। जिसके बाद बिल्डिंग को खाली करा लिया गया। इसके कुछ ही दिन बाद इमारत ताश की पत्तों की तरह ढह गई। स्थानीय लोगों ने कॉन्टैक्टर्स को जिम्मेदार ठहराया है।
फिलहाल नगर-निगम के अधिकारियों को मौके की जांच करने के आदेश दिए गए हैं।
और पढ़ें: पिता की अर्थी उठाकर बेटियों ने किया डांस, जानिए क्या थी वजह
Source : News Nation Bureau