आंध्र प्रदेश: छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न के आरोप में शिक्षक को सड़क पर निर्वस्त्र कर घुमाया

लोगों को जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली उन्होंने शिक्षक की जमकर पिटाई कर दी। बाद में उन्होंने शिक्षक के कपड़े फाड़ दिए और नंगा कर उसे सड़क पर घुमाया।

लोगों को जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली उन्होंने शिक्षक की जमकर पिटाई कर दी। बाद में उन्होंने शिक्षक के कपड़े फाड़ दिए और नंगा कर उसे सड़क पर घुमाया।

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
आंध्र प्रदेश: छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न के आरोप में शिक्षक को सड़क पर निर्वस्त्र कर घुमाया

शिक्षक को सड़क पर निर्वस्त्र कर घुमाया (एएनआई)

आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी ज़िले में एक शिक्षक को निर्वस्त्र कर सड़क पर परेड कराने और उसके साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। यह घटना पश्चिम गोदावरी के इलुरु शहर की बतायी जा रही है। शिक्षक पर अपनी एक छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न करने का आरोप है। लोगों को जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली उन्होंने शिक्षक की जमकर पिटाई कर दी। बाद में उन्होंने शिक्षक के कपड़े फाड़ दिए और नंगा कर उसे सड़क पर घुमाया।

Advertisment

बताया जा रहा है कि पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज़ कर आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है। ज़ाहिर है भीड़तंत्र द्वारा लोगों की पिटाई का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले बिहार में भी एक महिला को भीड़ द्वारा निर्वस्त्र कर घुमाने का मामला सामने आया है।

बिहार में भीड़ ने महिला को निर्वस्त्र कर घुमाया

बिहार के भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र में सोमवार शाम युवक की हत्या के आरोप में एक महिला के साथ मारपीट करने और उसे निर्वस्त्र कर घुमाए जाने के मामले में बिहिया के थाना प्रभारी सहित आठ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव बना हुआ है।

पुलिस के अनुसार, बिहिया रेलवे स्टेशन के पास सोमवार को दामोदरपुर गांव के रहने वाले 19 वर्षीय विमलेश कुमार नाम के एक युवक का शव बरामद हुआ था। शव बरामद होने के बाद लोग आक्रोशित हो गए और एक महिला पर हत्या करने के शक में हमला कर दिया गया और उसके घर में आग लगा दी गई।

पुलिस के अनुसार अब तक 15 लोगों को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोप है कि भीड़ ने महिला की जमकर पिटाई की और उसे निर्वस्त्र कर घुमाया। इसके बाद गुस्साए लोगों ने बिहिया रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों पर पथराव किया। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए बल का प्रयोग किया।

और पढ़ें- बिहार: महिला को निर्वस्त्र कर घुमाने के मामले में 15 लोग गिरफ्तार, महिला आयोग ने लिया स्वतः संज्ञान

इधर, घटना के बाद पटना के पुलिस महानिरीक्षक नैय्यर हसनैन खां ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बिहिया के थाना प्रभारी कुंवर प्रसाद गुप्ता सहित आठ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। भोजपुर के पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने मंगलवार को बताया कि इस मामले में कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Source : News Nation Bureau

naked teacher female students Andhra Pradesh
Advertisment