आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के गुरुवार सुबह तक संक्रमितों की संख्या 534 हो गई. सरकार के नवीनतम बुलेटिन के अनुसार, 20 रोगियों को छुट्टी दिए जाने के बाद सक्रिय मामलों की संख्या 500 हो गई है, जबकि 14 लोगों की मौत हो चुकी है. संक्रमितों में अधिकांश लोग तबलीगी जमात के सदस्य और उनके संपर्कों में आए हुए लोग हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को भी तीन से 17 साल की उम्र वाले करीब 40 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए. हैरान करने वाली बात यह है कि ये बच्चे निजामुद्दीन की तबलीगी जमात में हिस्सा लेने वालों के परिवार से हैं. अभी सभी बच्चों का इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ें: इस वैक्सीन की एक बूंद जाएगी अंदर...कोरोना महामारी हो जाएगी छूमंतर!
इस पर अधिकारियों का कहना है कि ये बच्चे दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात से लौटने वालों के संपर्क में आए. एक अधिकारी ने कहा कि जमात से लौटे व्यक्तियों को इसकी जानकारी नहीं थी वो कोरोना से संक्रमित है. अनजाने में वो अपने परिवार में लोगों से मिलते रहे, जिस वजह से परिवार के बाकी लोग इस वायरस से संक्रमित हो गए. अधिकारियों के मुताबिक, कई मामलों में एक व्यक्ति से परिवार की सभी महिलाएं कोरोना संक्रमित हो गईं. इनमें 36 से ज्यादा ऐसे मरीज हैं जिनकी उम्र 60 साल या उससे ऊपर है.
यह भी पढ़ें: पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 941 नए मामले, कुल संख्या 12380 पहुंची
कोरोना वायरस से लगातार बढ़ते मामलों के मद्देनजर आंध्र प्रदेश की सरकार ने जिलों को शीर्ष अलर्ट मोड पर रखा है. इसके अलावा टेस्टिंग स्पीड को डबल करने का फैसला लिया गया है. अब एक दिन में करीब 4000 लोगों के टेस्ट किए जाएंगे. क्वारंटीन सेंटरों से लौटने वाले परिवार की सरकार मदद करेगी.
यह वीडियो देखें: