आंध्र प्रदेश के कडप्पा जिले में शुक्रवार देर रात को अचानक हुई मूसलाधार बारिश और ओले गिरने से चार लोगों की मौत हो गई और कम से कम 30 लोग घायल हो गए।
यह घटना जिले के वोंतीमिट्टा गांव में हुई है जो कि प्रसिद्ध कोंडंडरमा मंदिर के बगल में है।
रामनवमी मनाने को लेकर मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और बड़ी संख्या में भक्तगण राम के शादी समारोह देखने को लेकर मंदिर परिसर के बाहर इकट्ठा हुए थे लेकिन भारी बारिश और ओलावृष्टि ने कार्यक्रम को भी नुकसान पहुंचाया।
रिपोर्ट के अनुसार, मुख्यमंत्री को इस भारी आपदा से कोई नुकसान नहीं पहुंचा।
भारी बारिश के दौरान वहीं मौजूद सभी लोगों को काफी नुकसान पहुंचा और कार्यक्रम में लगे पंडाल टूटकर गिर पड़े जिसमें चार लोगों की मौत हो गई।
हालांकि कडप्पा जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने बताया है कि इस भारी दुर्घटना के वक्त मुख्यमंत्री नायडू मंदिर परिसर में नहीं थे। वहीं घायल लोगों का इलाज किया जा रहा है।
और पढ़ें: CBSE पेपर लीक: 25 अप्रैल को फिर से होगी 12वीं की इकोनॉमिक्स की परीक्षा
Source : News Nation Bureau