logo-image

आंध्र रेल हादसे में नक्सलियों के हाथ होने की आशंका को ओडिशा पुलिस ने किया खारिज, हादसे में अभी तक 39 लोगों की मौत, रेल मंत्री ने दिए जांच के आदेश

ओडिशा पुलिस ने आंध्रप्रदेश में जगदलपुर-भुवनेश्वर एक्सप्रेस हादसे में नक्सलियों की भूमिका को खारिज कर दिया है। पुलिस महानिदेशक के बी सिंह ने कहा, 'इस घटना में नक्सलियों की संलिप्तता के कोई सबूत नहीं हैं। हम मामले की जांच करेंगे और रेलवे सुरक्षा आयुक्त भी इसकी जांच कराएंगे।'

Updated on: 22 Jan 2017, 11:37 PM

highlights

  • ओडिशा पुलिस ने आंध्रप्रदेश में जगदलपुर-भुवनेश्वर एक्सप्रेस हादसे में नक्सलियों की भूमिका को खारिज कर दिया है
  • हादसे में अभी तक 32 लोगों की मौत हो गई, जबकि 70 से अधिक लोगों के घायल हुए हैं

New Delhi:

ओडिशा पुलिस ने आंध्रप्रदेश में जगदलपुर-भुवनेश्वर एक्सप्रेस हादसे में नक्सलियों की भूमिका को खारिज कर दिया है। पुलिस महानिदेशक के बी सिंह ने कहा, 'इस घटना में नक्सलियों की संलिप्तता के कोई सबूत नहीं हैं। हम मामले की जांच करेंगे और रेलवे सुरक्षा आयुक्त भी इसकी जांच कराएंगे।' घटनास्थल का दौरा करने पहुंचे रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। 

इससे पहले रेलवे के एक अधिकारी ने कहा था कि हादसे के पीछे नक्सलियों का हाथ होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा था, 'दुर्घटना के पीछे किसी की साजिश से इनकार नहीं किया जा सकता, क्योंकि जहां यह हादसा हुआ है, वह नक्सलियों का गढ़ है।'

जगदलपुर-भुवनेश्वर हीराखंड एक्सप्रेस शनिवार रात आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में कुनेरू स्टेशन के पास पटरी से उतर गई थी। इस हादसे में अभी तक 39 लोगों की मौत हो गई, जबकि 70 से अधिक लोगों के घायल हुए हैं। रेलवे इस हादसे की एनआईए जांच की भी सिफारिश किए जाने के बारे में विचार कर रही है।

और पढ़ें: हीराखंड एक्सप्रेस हादसे के पीछे क्या पटरियों से छेड़छाड़ है अहम वजह, रेलवे ने जताई आशंका!

और पढें: वियजवर्गीय का विवादित पोस्ट, 'रईस' शाहरुख को बताया बेईमान तो 'काबिल' रितिक को कहा देशभक्त