/newsnation/media/post_attachments/images/2023/01/23/modi-48.jpg)
pm modi( Photo Credit : social media )
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126वीं जयंती के अवसर पर शहीदों को सम्मान दिया. इस अवसर पर अंडमान-निकोबार के 21 अनाम द्वीपों का नामकरण किया. इसके साथ ही यहां पर समर्पित स्मारक के एक मॉडल का वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए उद्धाटन किया. इन अनाम द्वीपों को अब परमवीर चक्र विजेताओं के नाम से जाना जाएगा. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, द्वीपों का नाम 21 परम वीर चक्र विजेताओं के नाम पर रखा गया है. इनमें मेजर सोमनाथ शर्मा, सूबेदार और मानद कैप्टन (तत्कालीन लांस नायक) करम सिंह, नायक जदुनाथ सिंह, द्वितीय लेफ्टिनेंट रामा राघोबा राणे शामिल हैं.
PM Modi names 21 largest unnamed islands of Andaman & Nicobar Islands.
The islands have been named after 21 Param Veer Chakra awardees including Major Somnath Sharma, Subedar and Hony Captain (then Lance Naik) Karam Singh, 2nd Lt. Rama Raghoba Rane, Nayak Jadunath Singh pic.twitter.com/RWvy8F6118
— ANI (@ANI) January 23, 2023
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने परमवीर चक्र विजेताओं को सम्मानित करने की यह पहल की. 21 द्वीपों में 16 उत्तर और मध्य अंडमान जिले में और पांच दक्षिण अंडमान में मौजूद हैं. इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस अवसर पर अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में तिरंगा फहराया. गौरतलब है कि अमित शाह अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के दो दिवसीय दौरे पर रविवार रात को पोर्ट ब्लेयर पहुंचे थे.
अमित शाह के सेलुलर जेल में दौरा करने के आसार हैं. यहां पर भारत की आजादी की लड़ाई लड़े रहे कई स्वतंत्रता सेनानियों को बंदी बनाकर रखा गया था. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह पर पहले जापान का कब्जा था. इसे औपचारिक रूप से 29 दिसंबर 1943 को नेताजी की आजाद हिंद सरकार को सौंप दिया गया.
Source : News Nation Bureau