logo-image

अंसार अल-इस्लाम के नेता ढाका में गिरफ्तार

अंसार अल-इस्लाम के नेता ढाका में गिरफ्तार

Updated on: 26 Aug 2021, 12:55 PM

ढाका:

ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस की आतंकवाद निरोधी इकाई (एटीयू) ने प्रतिबंधित चरमपंथी इस्लामी समूह अंसार अल-इस्लाम के नेता अजीजुर रहमान जाहिन को गिरफ्तार किया है।

मौलवी बाजार सदर के गांव जगन्नाथपुर में बुधवार की सुबह जाहिन को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के अनुसार, जाहिन ने विभिन्न प्रकार की किताबें और ब्रोशर लिखे, जो ऑनलाइन और सीधे उसके सहयोगियों के बीच वितरित किए जाते हैं।

एटीयू के पुलिस अधीक्षक (मीडिया और जागरूकता) मोहम्मद असलम खान ने कहा कि जाहिन ने अपने फेसबुक पेज का इस्तेमाल सरकार विरोधी पोस्ट, जिहाद, स्क्रीनशॉट और हिंसक वीडियो के जरिए चरमपंथ का प्रचार करने के लिए किया।

खान ने कहा कि बांग्लादेश में एक इस्लामी खिलाफत स्थापित करने के लिए, अंसार अल-इस्लाम ने इस्लाम के नाम से प्रचार किया और विभिन्न ऑनलाइन संचार के माध्यम से चरमपंथ को बढ़ावा दिया।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.