/newsnation/media/post_attachments/images/2021/08/13/kulgam-encounter-43.jpg)
अनंतनाग में सुरक्षा( Photo Credit : ANI)
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एक दहशतगर्द को ढेर कर दिया है. आतंकी के पास से एक पिस्टल और एक ग्रेनेड बरामद किया गया है. मुठभेड़ में एक आतंकी के घायल होने की भी जानकारी सामने आ रही है. अनंतनाग के साथ ही बांदीपोरा के हाजिन में मुठभेड़ शुरू हुई है. सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाला हुआ है. बता दें कि बंदीपोरा में यह दूसरा एनकाउंटर है. इससे पहले कोकरनाग में एक आतंकी मार गिराया गया था. अभी भी आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी है.
Anantnag encounter | One unidentified terrorist has been killed. One policeman injured. Operation in progress. Further details shall follow: Kashmir Zone Police
— ANI (@ANI) October 10, 2021
कश्मीर आईजी ने बताया कि आतंकी की पहचान इम्तियाज अहमद डार के रूप में हुई है जो प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा (टीआरएफ) से जुड़ा हुआ था. इम्तियाज हाल ही में शाहगुंड में आम नागरिकों की हत्या में शामिल था. हालांकि, अभी भी बांदीपोरा में सर्च ऑपरेशन जारी है. सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाला हुआ है. बता दें कि बंदीपोरा में यह दूसरा एनकाउंटर है. इससे पहले कोकरनाग में एक आतंकी मार गिराया गया था. पिछले दिनों आतंकियों ने श्रीनगर के ईदगाह इलाके में स्कूल में हमला कर प्रिंसिपल और एक टीचर की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी.
Source : News Nation Bureau