संविधान को लेकर दिये विवाद बयान पर अनंत हेगड़े ने मांगी माफी

केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े ने संविधान में संशोधन के अपने विवादित बयान पर गुरुवार को लोकसभा में माफी मांगते कहा कि उनके बयान को 'तोड़-मरोड़कर' पेश किया गया।

केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े ने संविधान में संशोधन के अपने विवादित बयान पर गुरुवार को लोकसभा में माफी मांगते कहा कि उनके बयान को 'तोड़-मरोड़कर' पेश किया गया।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
संविधान को लेकर दिये विवाद बयान पर अनंत हेगड़े ने मांगी माफी

केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े ने संविधान में संशोधन के अपने विवादित बयान पर गुरुवार को लोकसभा में माफी मांगते कहा कि उनके बयान को 'तोड़-मरोड़कर' पेश किया गया।

Advertisment

हेगड़े ने सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद कहा, 'मैं संविधान, संसद और बाबासाहेब अंबेडकर का सम्मान करता हूं। संविधान मेरे लिए सर्वोच्च है। एक नागरिक के नाते मैं कभी भी इसके खिलाफ नहीं जा सकता।'

हालांकि, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हेगड़े ने अंबेडकर के खिलाफ बयान दिया है।

लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने हेगड़े से माफी मांगने का आग्रह करते हुए कहा, 'हमें जीवन में कभी महसूस होता है कि जो हमने कहा है वह सही लेकिन फिर भी अन्य लोगों को उससे ठेस पहुंच सकती है।'

और पढ़ें: कुलभूषण के परिवार के साथ पाक का न तो सद्भाव दिखा, न मानवता: सुषमा

इसके बाद हेगड़े ने माफी मांगते हुए कहा, 'मेरे शब्दों को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया। मैंने यह सब नहीं कहा लेकिन फिर भी किसी को इससे चोट पहुंची हो तो मैं माफी मांगता हूं।'

कर्नाटक के कुकानूर में एक समारोह के दौरान कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री ने संविधान में संशोधन को लेकर विवादित बयान दिया था।

और पढ़ें: देश का संविधान खतरे में, बीजेपी के सदस्य कर रहे सीधा हमला: राहुल गांधी

Source : News Nation Bureau

Constitution Anatkumar Hegde lok sabha
      
Advertisment