logo-image

अनंत कुमार हेगड़े ने फिर दिया विवादित बयान, राहुल गांधी को बताया 'हाइब्रिड प्रजाति'

केंद्रिय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. इस बार उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है.

Updated on: 31 Jan 2019, 07:54 AM

नई दिल्ली:

केंद्रिय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. इस बार उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है. हेगड़े ने उनके ब्राह्मण होने पर सवाल उठाते हुए कहा है, 'वह (राहुल गांधी) इस देश को नहीं जानते हैं. उन्हें देश के बारे में कोई जानकारी नहीं है. देखिए वह किस तरह से झूठ बोलते हैं. जिनके पिता मुस्लिम थे, जिनकी मां क्रिश्चियन हैं तो सोचिए बेटा ब्राह्मण कैसे बन जाएगा? यह कैसे मुमकिन है?'

इतना ही नहीं उन्होंने आगे राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा, 'हम इस तरह के मामलों को समझ सकते हैं. लेकिन एक खाली दिमाग आदमी इसे न जानता है और न ही समझता है. आपको दुनिया की किसी भी प्रयोगशाला में इस तरह की हाइब्रिड प्रजाति नहीं मिलेगी. यह प्रजाति सिर्फ इस देश में कांग्रेस की प्रयोगशाला में मिलती है, जहां पिता और पुत्र अलग-अलग तरीके के होते हैं.'

बता दें कि हाल ही में केंद्रीय कौशल विकास व उद्यमिता मंत्री राज्यमंत्री हेगड़े ने कर्नाटक के कोडागू में रविवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए था कि कोई भी हाथ अगर हिंदू लड़की को छूता है तो वह हाथ नहीं बचना चाहिए.

हेगड़े ने कहा था, 'हमें समाज की प्राथमिकताओं के बारे में दोबारा सोचना चाहिए. हमें जाति के बारे में नहीं सोचना चाहिए. अगर कोई हिंदू लड़की को छूता है तो वह हाथ नहीं रहना चाहिए.'

गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री इससे पहले भी कई सारे विवादित बयान देकर चर्चा में रह चुके हैं. पिछले साल कर्नाटक के करवर में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा था, 'राजनीति के कारण ही मैं एक सांसद बन पाया. हम राजनीति के अलावा कुछ भी नहीं कर सकते हैं. हम यहां समाज सेवा करने नहीं आए हैं हम यहां राजनीति करने आए हैं इसलिए हम करते हैं. पत्रकार इसकी जैसी व्याख्या करना चाहते हैं वे कर सकते हैं.'

वहीं साल 2017 में उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा था कि बीजेपी 'संविधान बदलने के लिए' सत्ता में आई है. कोप्पल जिले एक कार्यक्रम के दौरान हेगड़े ने कहा था, 'लोग धर्मनिरपेक्ष शब्द से इसलिए सहमत हैं, क्योंकि यह संविधान में लिखा है. इसे (संविधान) बहुत पहले बदल दिया जाना चाहिए था और अब हम इसे बदलने जा रहे हैं. जो लोग खुद को धर्मनिरपेक्ष कहते हैं, वे बिना माता-पिता से जन्मे की तरह हैं.'

और पढ़ें: इस शख्स ने अनंत हेगड़े को दी चुनौती, कहा- लो छू ली हिंदू लड़की, जो करना है कर लीजिए

50 वर्षीय केंद्रीय मंत्री ने कहा था, 'अगर कोई कहता है कि मैं मुस्लिम, ईसाई, लिंगायत, ब्रह्मण या हिंदू हैं तो मुझे खुशी महसूस होती है, क्योंकि वे अपनी जड़ों को जानते हैं. जो खुद को धर्मनिरपेक्ष कहते हैं, मैं नहीं जानता उन्हें क्या कहा जाए.'

हेगड़े को सितंबर 2017 में हुए केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल के क्रम में केंद्रीय मंत्री बनाया गया था. वह उत्तर कर्नाटक निर्वाचन क्षेत्र से पांच बार लोकसभा सदस्य चुने जा चुके हैं. हालांकि अनंत कुमार हेगड़े ने संविधान बदलने के अपने विवादित बयान पर लोकसभा के अंदर माफी भी मांगी थी और कहा था कि उनके बयान को 'तोड़-मरोड़कर' पेश किया गया.

हेगड़े ने सदन में कहा था, 'मैं संविधान, संसद और बाबासाहेब अंबेडकर का सम्मान करता हूं. संविधान मेरे लिए सर्वोच्च है. एक नागरिक के नाते मैं कभी भी इसके खिलाफ नहीं जा सकता.'