Advertisment

पीएम मोदी के कांग्रेस को गरीब विरोधी बताने पर आनंद शर्मा का पलटवार, कहा- पीएम को इतिहास नहीं मालूम

आनंद शर्मा ने मोदी पर गैर जिम्मेदाराना बयान देने का आरोप लगाते हुए मीडिया से कहा, 'प्रधानमंत्री अस्वस्थ मानसिकता से ग्रस्त हैं, जो राष्ट्रीय चिंता का विषय है।'

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
पीएम मोदी के कांग्रेस को गरीब विरोधी बताने पर आनंद शर्मा का पलटवार, कहा- पीएम को इतिहास नहीं मालूम

आनंद शर्मा (फोटो- एएनआई)

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कांग्रेस को गरीब विरोधी बताए जाने पर आनंद शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा है कि पीएम को इतिहास के बारे में बहुत कम मालूम है।

आनंद शर्मा ने कहा, 'पीएम को इतिहास का बहुत कम ज्ञान है। लगता है वह लाल बहादुर शास्त्री को भूल गए। वह गरीब परिवार से आते थे। मनमोहन सिंह एक शरणार्थी के तौर पर आए थे और वह भी गरीब परिवार से थे। पीएम को इंदिरा गांधी के नारे 'गरीबी हटाओ' को याद करना चाहिए। उन्होंने बैंका राष्ट्रीयकरण किया ताकि गरीब आसानी से पैसे हासिल कर सकें।'

साथ ही आनंद शर्मा ने कहा, 'कांग्रेस ने ही जमींदारी प्रथा को खत्म किया। पीएम के बड़े औद्योगिक घरानों से संबंध हैं गरीबी से नहीं। उन्होंने गरीब को लेकर कोई फैसला नहीं किया। उनकी कांग्रेस पर बोलने की आदत है, हम उन्हें कांग्रेस के बारे में पढ़ने के लिए एक किताब भेजेंगे।'

यह भी पढ़ें: गुजरात चुनाव: राजकोट में बोले पीएम मोदी- 'मैंने चाय बेची लेकिन देश नहीं बेचा'

आनंद शर्मा ने मोदी पर गैर जिम्मेदाराना बयान देने का आरोप लगाते हुए मीडिया से कहा, 'प्रधानमंत्री अस्वस्थ मानसिकता से ग्रस्त हैं, जो राष्ट्रीय चिंता का विषय है।'

उन्होंने कहा, 'वह (मोदी) मानते हैं कि उनके आने से पहले देश व गुजरात में कुछ नहीं हुआ।'

उन्होंने कहा कि वह यह बयान मोदी के कार्यालय के 'रिस्पेक्ट' में दे रहे हैं। उन्होंने कहा, 'जब कोई व्यक्ति यह कहता है कि संसार मुझसे पहले नहीं बना, मेरे आने से पहले भारत की कोई पहचान नहीं थी तो यह अस्वस्थ मानसिकता है..वह (मोदी) हमेशा कहते हैं कि यह पहली बार हो रहा है।'

यह भी पढ़ें: गुजरात चुनाव: कांग्रेस ने जारी की 15 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट, सहयोगी पार्टी को दी 2 सीट

उन्होंने कहा, 'उन्हें यह बताए जाने की जरूरत है कि भारत परमाणु शक्ति 1974 में बना, हम अंतरिक्ष में गए, चंद्रयान, मंगलयान पहले ही प्रक्षेपित हो चुके थे..भारत की दुनिया भर में मान्यता थी।'

शर्मा ने कहा, 'यदि उन्हें अहसास है कि उनके आने से पहले कुछ नहीं हुआ तो यह विपक्ष की जिम्मेदारी है कि वह उन्हें सही करे।'

शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कांग्रेस पर वंशवाद की राजनीति के आरोपों का विरोध किया। शर्मा ने कहा कि आखिरी बार 1984 में नेहरू-गांधी परिवार के सदस्य ने किसी महत्वपूर्ण पद की शपथ ली थी, जब राजीव गांधी प्रधानमंत्री बने थे।

शर्मा ने कहा, 'इसका मतलब है कि 32-33 साल बीत चुके है..दस साल तक कांग्रेस सत्ता में रही और मैं मोदी जी को याद दिलाना चाहता हूं कि राहुल गांधी एक निर्वाचित सांसद हैं।'

यह भी पढ़ें: फिर मुश्किल में केजरीवाल, आयकर विभाग ने आप को 31 करोड़ रुपये चुकाने का दिया आदेश

HIGHLIGHTS

  • नरेंद्र मोदी ने चुनावी रैली में कांग्रेस पर लगाया था 'गरीब विरोधी' होने का आरोप
  • आनंद शर्मा का जवाब- पीएम को इतिहास की जानकारी बहुत कम है
  • कांग्रेस ने जमींदारी प्रथा कम की, गरीबी हटाओ का नारा इंदिरा गांधी ने दिया: आनंद शर्मा

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi Anand Sharma Gujarat election
Advertisment
Advertisment
Advertisment