राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुरुवार को संसद भवन में सांसदों को संबोधित किया. इस पर विपक्ष ने हमले करने शुरू कर दिए हैं. कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने राष्ट्रपति कोविंद के उद्बोधन पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि यह भाषण पीएम मोदी के बयानों का पुनरावृत्ति है. पिछले 5 साल में जो वायदे पूरे नहीं हुए इसके बारे में कुछ नहीं बताया.
Advertisment
Anand Sharma,Congress on President Ram Nath Kovind's address in Parliament earlier today: It was just a repeat of statements made by PM. It doesn't give account of unfulfilled promises of last 5 yrs, to our youth, to our farmers. It didn't include anything on unemployment. pic.twitter.com/uaCWlg6sR2
हमारे युवा बेरोजगार हैं उसके बारे में कुछ नहीं बताया. उसे कब नौकरी मिलेगी. पिछले 5 साल में नहीं मिली. किसान परेशान हैं, आत्महत्याएं कर रहे हैं. इसको लेकर कुछ नया सुनने को नहीं मिला. राष्ट्रपति से उम्मीद थी कि वे बेरोजगारी पर कुछ बोलते, लेकिन उन्होंने नया कुछ नहीं कहा. ये वही बातें हैं जो पीएम मोदी अपने भाषणों में बोला करते हैं. राष्ट्रपति का भाषण पूरा पीएम मोदी के भाषणों का पुनरावृत्ति है.