AN-32 Crash: खराब मौसम सैन्यकर्मियों के पार्थिव शरीर को लाने में बन रहा बाधक

अरुणाचल प्रदेश में दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान AN-32 में सवार 13 सैन्यकर्मियों के पार्थिव शरीर लाने में बाधा आ रही है और ये बाधा बन रही है बारिश.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
AN-32 Crash: खराब मौसम सैन्यकर्मियों के पार्थिव शरीर को लाने में बन रहा बाधक

खराब मौसम ऑपरेशन को कर रहा बाधित

अरुणाचल प्रदेश में दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान AN-32 में सवार 13 सैन्यकर्मियों के पार्थिव शरीर लाने में बाधा आ रही है और ये बाधा बन रही है बारिश. आईएएफ की रेस्क्यू टीम, आर्मी की स्पेशल फोर्स और आम नागरिक क्रैश वाली जगह पर मौजूद हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन में भारी बारिश और घने बादलों की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. खराब मौसम की वजह से हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर पा रहा है.

Advertisment

वायुसेना पार्थिव शरीर को वहां से निकालने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है. बचाव टीम ने शुक्रवार को रूसी एएन-32 विमान का कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर और विमान डेटा रिकॉर्डर बरामद किया गया.
बता दें कि 3 जून को रूसी मूल के एएन-32 विमान ने असम के जोरहाट एयरबेस से चीनी सीमा के नजदीक अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम सियांग जिले के मेचुका एडवांस्ड लैंडिंग ग्राउंड के लिए उड़ान भरी थी. विमान का दोपहर 1.30 बजे ग्राउंड स्टाफ से संपर्क टूट गया था.

इसे भी पढ़ें: केरल में महिला पुलिसकर्मी को जिंदा जलाया, अस्पताल में दम तोड़ा

कई दिनों के बाद विमान खोज के विस्तृत क्षेत्र में एमआई-17 हेलीकॉप्टर ने 12,000 फुट की अनुमानित ऊंचाई पर टेटो के उत्तर-पूर्व में लापता ट्रांसपोर्टर विमान एएन-32 के मलबे को लीपो में देख गया. इसके बाद वहां टीम भेजकर विमान में सवार सभी लोगों की तलाश की गई. जिसमें पाया गया कि 13 लोगों में से कोई भी नहीं बचा.

HIGHLIGHTS

  • एएन-32 एयरक्राफ्ट हादसे में मारे सैन्यकर्मियों का पार्थिव शरीर लाने की कोशिश
  • खराब मौसम पार्थिव शरीर को लाने में बन रहा बाधक
  • 3 जून को अरुणाचल प्रदेश में हादसे का शिकार हुआ था एयरक्राफ्ट
Indian Air Force A-32 aircrash IAF An-32 crash An-32 crash BS Dhanoa IAF Chief IAF search operation An-32 aircraft crash An-32 bodies
      
Advertisment