Advertisment

कर्नाटक में गिरी निर्माणाधीन इमारत, 2 की मौत, मलबे में कई लोगो के फंसे होने की आशंका

कर्नाटक में एक निर्माणाधीन इमारत गिरने की खबर सामने आ रही है. यह हादसा कर्नाटक के कुमारेश्वर नगर में हुआ.

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
कर्नाटक में गिरी निर्माणाधीन इमारत, 2 की मौत, मलबे में कई लोगो के फंसे होने की आशंका

निर्माणाधीन इमारत गिरने से हादसा (फोटो-ANI)

Advertisment

कर्नाटक में एक निर्माणाधीन इमारत गिरने की खबर सामने आ रही है. यह हादसा कर्नाटक के कुमारेश्वर नगर में हुआ. इमारत के मलबे में कई लोगो के दबे होने की आशंका है. घटनास्थल पर सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. इस हादसे की तस्वीरें सामने आई हैं. चारों तरफ इमारत का मलबा नजर आ रहा है. मलबे में फंसे लोगों को निकालने की कोशिशें जारी है. मौके पर राहत और बचाव का कार्य जारी है. पुलिस के मुताबिक, इस हादसे में 2 लोगो की मौत हो गई जबकि 6 लोग घायल हो गए. 40 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है. बेंगलुरू से लगभग 400 किलोमीटर दूर धारवाड़ में पुलिस निरीक्षक एल.के. तलवार ने बताया, 'कम से कम पांच लोगों को मलबे से निकाल लिया गया है. इन लोगों ने बचाव दल को बताया कि शाम लगभग चार बजे हुए इस हादसे मेंकम से कम दो लोगों की जान जा चुकी है.'

इस मामले पर धारवाड़ की डिप्टी कमिश्नर का बयान सामने आया है. उन्होने कहा कि इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और 28 बचाए गए लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीम घटनास्थल पर है. मलबे के अंदर दबे लोगो को ऑक्सीजन और पानी दिया जा रहा है. रात तक यह रेस्क्यू ऑपरेशन चलेगा. 

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने इस हादसे पर शोक जताया. राज्य के मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा, 'धारवाड़ में एक निर्माणाधीन इमारत के ढहने के बारे में जानकर स्तब्ध हूं. मैंने मुख्य सचिव को बचाव कार्यों की निगरानी करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही सीएस को एक विशेष उड़ान द्वारा अतिरिक्त संसाधन और विशेषज्ञ बचाव दल को भेजने का भी निर्देश दिया है.'

धारवाड़ थाने के एक अधिकारी ने बताया, 'दो लोगों की मौत हो गई और करीब 30-40 लोग फंस गए हैं.' पुलिस ने कहा कि चार लोगों को मलबे में से निकाला गया है जबकि पूरी रफ्तार से बचाव अभियान चल रहा है. बचाव और राहत अभियान में एक ऐंबुलेंस और पांच दमकल की गाड़ियों को लगाया गया है.

Karnataka building collapse
Advertisment
Advertisment
Advertisment