भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) स्वतंत्रता सेनानियों से जुड़े पूर्वोत्तर क्षेत्र के नौ रेलवे स्टेशनों को रोशन करेगा। अधिकारियों ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी।
एनएफआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सब्यसाची डे ने कहा कि जिन नौ रेलवे स्टेशनों को रोशन किया जाएगा, उनमें असम में गोहपुर, राहा और सिबसागर टाउन, त्रिपुरा में अगरतला, मणिपुर में जिरीबाम, नागालैंड में दीमापुर, मिजोरम में भोइराबी, अरुणाचल प्रदेश में नाहरलागुन और मेघालय में मेंदीपाथर शामिल हैं।
डे ने कहा कि भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने पर रेल मंत्रालय आजादी की रेल गाड़ी और स्टेशन कार्यक्रम मना रहा है, जिसके लिए देश भर में स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े 75 स्टेशनों को सजावट के लिए चुना गया है और 27 ट्रेनों को रवाना किया गया है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS