/newsnation/media/post_attachments/images/2020/02/29/chennai-52.jpg)
गोदाम में लगी आग।( Photo Credit : ANI)
चेन्नई (Chennai) के माधवराम (Madhavaram) इलाके में एक तेल गोदाम में आग लगी. फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर मौजूद है. तेल का गोदाम होने के कारण आग बुरी तरह से फैल गई है. आग से ऊंची-ऊंची लपटें उठ रही हैं और बुरी तरह से धुआं निकल रहा है.
#WATCH Tamil Nadu: Fire breaks out at an oil warehouse in Madhavaram area in Chennai. 12 fire tenders present at the spot. Fire-fighting operation is underway. pic.twitter.com/kHKmM0LBXY
— ANI (@ANI) February 29, 2020
तिरुवल्लुर जिले में माधवराम गोल चक्कर में एक रासायनिक गोदाम चल रहा है. जहां शनिवार की शाम अचानक आग लग गई. यह आग गोदाम के पास खड़े दस से अधिक पुराने ट्रकों में भी फैल गई. आग पूरे इलाके में फैल गई है. इसके कारण इलाके में भारी धुआं है. जानकारी होने पर पहले 4 फायर ट्रकों में आग बुझाने के लिए दमकल कर्मी पहुंचे. लेकिन लग नहीं रहा था सिर्फ 4 गाड़ियों से यह आग कंट्रोल में आ जाएगी.
यह भी पढ़ें- 1 मार्च से ATM से नहीं निकलेंगे 2000 के नोट, रोजमर्रा की ये चीजें भी बदल जाएंगी
इसके बाद कुल 10 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को आग बुझाने के लिए तैनात किया गया. अग्निशमन कर्मियों ने आग पर काबू पाया. 50 से अधिक फायरब्रिगेड के कर्मचारी आग बुझाने में जुटे हैं.