तेजस्वी के पत्रकारों के 'सूत्र' के लेकर की गई टिप्पणी से बिहार शर्मसार हुआ : दिलीप जायसवाल
Breaking News: लोकसभा चुनाव के बाद से इंडिया ब्लॉक की एक भी बैठक हुई: उद्धव ठाकरे
गाजियाबाद : कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस सख्त, मोदीनगर-मुरादनगर में मुख्य मार्ग पर वन-वे व्यवस्था लागू
रांची में एक करोड़ की लेवी वसूली की तैयारी कर रहे चार माओवादी नक्सली गिरफ्तार
जमशेदपुर में वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार, पांच बाइक बरामद
बिहार SIR में 6.60 करोड़ फॉर्म जमा, 1 अगस्त को प्रकाशित होगी ड्राफ्ट मतदाता सूची
गुजरात बना प्रोसेस्ड आलू का हब, दुनियाभर में पसंद किए जा रहे यहां के फ्रेंच फ्राइज
IPL 2026 से पहले SRH ने लिया बड़ा फैसला, 150 की स्पीड वाले खतरनाक गेंदबाज को बनाया नया बॉलिंग कोच
मोनांक पटेल : रेस्टोरेंट चलाने वाला भारतीय मूल का क्रिकेटर, जो बन गया अमेरिकी टीम का कप्तान

तमिलनाडु : चेन्नई के तेल गोदाम में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर

चेन्नई (Chennai) के माधवराम (Madhavram) इलाके में एक तेल गोदाम (Oil Warehouse) में आग लग गई है. फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) की चार गाड़ियां मौके पर मौजूद है.

चेन्नई (Chennai) के माधवराम (Madhavram) इलाके में एक तेल गोदाम (Oil Warehouse) में आग लग गई है. फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) की चार गाड़ियां मौके पर मौजूद है.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
chennai

गोदाम में लगी आग।( Photo Credit : ANI)

चेन्नई (Chennai) के माधवराम (Madhavaram) इलाके में एक तेल गोदाम में आग लगी. फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर मौजूद है. तेल का गोदाम होने के कारण आग बुरी तरह से फैल गई है. आग से ऊंची-ऊंची लपटें उठ रही हैं और बुरी तरह से धुआं निकल रहा है.

Advertisment

तिरुवल्लुर जिले में माधवराम गोल चक्कर में एक रासायनिक गोदाम चल रहा है. जहां शनिवार की शाम अचानक आग लग गई. यह आग गोदाम के पास खड़े दस से अधिक पुराने ट्रकों में भी फैल गई. आग पूरे इलाके में फैल गई है. इसके कारण इलाके में भारी धुआं है. जानकारी होने पर पहले 4 फायर ट्रकों में आग बुझाने के लिए दमकल कर्मी पहुंचे. लेकिन लग नहीं रहा था सिर्फ 4 गाड़ियों से यह आग कंट्रोल में आ जाएगी.

यह भी पढ़ें- 1 मार्च से ATM से नहीं निकलेंगे 2000 के नोट, रोजमर्रा की ये चीजें भी बदल जाएंगी

इसके बाद कुल 10 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को आग बुझाने के लिए तैनात किया गया. अग्निशमन कर्मियों ने आग पर काबू पाया. 50 से अधिक फायरब्रिगेड के कर्मचारी आग बुझाने में जुटे हैं.

Fire Tamilnadu Chennai News
      
Advertisment