New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/10/06/an-indian-7519.jpg)
(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
समुद्र में फंसे भारतीय जहाज के चालक दल के 9 सदस्यों को बचाया गया
(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))
तटरक्षक बल ने तकनीकी खराबी के कारण समुद्र में फंसे एक भारतीय जहाज के चालक दल के सदस्यों (क्रू-मेंबर्स) के बचाव अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है।
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन द्वारा भारतीय तटरक्षक बल के परामर्श से विकसित एक संकट चेतावनी ट्रांसमीटर (डीएटी) ने गहरे समुद्र में एक यंत्रीकृत पोत के नौ नाविकों को बचाने में सफलता हासिल की है।
तटरक्षक बल ने बुधवार को बताया कि चेन्नई में इसके समुद्री बचाव समन्वय केंद्र (एमआरसीसी) ने मैकेनाइज्ड सेलिंग वेसल (एमएसवी) के नौ चालक दल के सदस्यों के बचाव अभियान का सफलतापूर्वक समन्वय किया है। मौसम खराब होने के बीच जहाज अन्नई वेलंकने अरोकिया वेन्निला ने तकनीकी खराबी की सूचना दी थी।
तूतीकोरिन से मालदीव जाने के दौरान जहाज ने तकनीकी खराबी की सूचना दी, जब वह तूतीकोरिन से लगभग 170 समुद्री मील और मालदीव से 230 समुद्री मील दूर था। जहाज ने संकट संबंधी संदेश भेज कर सहायता का अनुरोध किया, जिसके बाद बचाव अभियान शुरू किया गया।
एमआरसीसी, चेन्नई को मंगलवार शाम करीब 4 बजे इस संकट के संबंध में एक संदेश मिला। इसके बाद एमआरसीसी ने राष्ट्रीय खोज और बचाव सेवा शुरू की तथा खोज और बचाव अभियान में समन्वय के लिए इंटरनेशनल सेफ्टी नेट को सक्रिय किया। इस अभियान में बुधवार सुबह चालक दल के सभी नौ सदस्यों को सुरक्षित बचा लिया गया।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS