/newsnation/media/post_attachments/images/2019/05/21/37-jammu-kashmir-terrorist-attack-new-5-57-5-81.jpg)
प्रतिकात्मक फोटो
जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादी और संयुक्त सुरक्षा बल के बीच मुठभेड़ की खबर आ रही है. दोनों तरफ से भारी गोलीबारी हो रही है. मुठभेड़ शोपियां जिले के यरवन जंगल क्षेत्र में मुठभेड़ हो रही है. बताया जा रहा है कि जंगल में 2-3 आतंकवादी मौजूद हैं. जिन्हें सुरक्षाबलों ने घेर रखा है.
Jammu & Kashmir: An exchange of fire begins between terrorists and a joint team of security forces in the forest area of Yarwan area of Shopian district. More details awaited. pic.twitter.com/wZTCC22vze
— ANI (@ANI) May 21, 2019
बता दें कि जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में शनिवार को हुई मुठभेड़ में पिछले वर्ष जवान औरंगजेब का अपहरण कर उसकी हत्या करने वाला एक आतंकवादी समेत तीन आतंकवादी मारे गए. इसके अलावा बारामूला में जवानों ने एक अन्य आतंकवादी को ढेर कर दिया. पुलिस सूत्रों ने कहा कि पुलवामा के पंजगाम में मारा गया आतंकवादी शौकत अहमद डार राइफलमैन औरंगजेब के अपहरण और हत्या में शामिल था.
इसे भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2019 Live Updates : EVM-VVPAT के मुद्दे पर विपक्षी दलों की बैठक शुरू, 3 बजे EC से मिलेंगे
44 राष्ट्रीय राइफल्स के जवान औरंगजेब का पुलवामा के कालामपोरा गांव में उनके निजी वाहन से 14 जून को अपहरण कर लिया गया था. वह तभी पुंछ जिले में अपने परिवार के साथ मिलकर ईद मनाने जा रहे थे. उनका गोली से छलनी शरीर अगले दिन पुलवामा के गुसू गांव में प्राप्त हुआ था.
Source : News Nation Bureau