/newsnation/media/post_attachments/images/2019/08/20/encounter-35.jpg)
फाइल फोटो
जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच एनकाउंटर होने की खबर है. आर्मी सूत्रों के मुताबिक दोनों तरफ से गोलीबारी की जा रही है.सूत्रों का कहना है कि सीआरपीएफ, सेना और जम्मू और कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के एक संयुक्त अभियान में दो से तीन आतंकवादी फंस गए. बारामुला राजधानी श्रीनगर से करीब 54 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.
Correction - Army sources: An encounter is underway between security forces and terrorists in Baramulla*. The security forces suspect that one or two terrorists are engaged in the encounter. (original tweet will be deleted) https://t.co/T7AZsjGtBE
— ANI (@ANI) August 20, 2019
इस दौरान, कश्मीर जोन पुलिस ने ट्विटर पर कहा, 'बारामुला में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी. इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. विस्तृत जानकारी आगे दी जाएगी.'
इसे भी पढ़ें:कश्मीर के लोगों के लिए खुशखबरी, अब अपनों से कर सकेंगे बात, CRPF ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
घाटी में 5 अगस्त को अनुच्छेद 370 को हटाने के बाद से मुख्यत: शांति रही है, हालांकि कुछ छिटपुट पथराव की घटनाएं हुई हैं.
(इनपुट IANS के साथ)