/newsnation/media/post_attachments/images/india-news88-earthquake-one-jpg-5-31-5-57.jpg)
फाइल फोटो
अंडमान द्वीप समूह में सोमवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.0 दर्ज की गई है. फिलहाल, किसी जानमाल की हानि की खबर नहीं है. बता दें कि भूकंप के झटके लगते ही लोगों में अफरातफरी मच गई और वह घरों से बाहर आए.
An earthquake with a magnitude of 5.0 on the Richter Scale hit Andaman Islands Region today at 7.24 AM.
— ANI (@ANI) April 8, 2019
अंडमान निकोबार द्वीप केंद्र शासित प्रदेश है. सुबह करीब 7:24 बजे अंडमान द्वीप समूह में भूकंप आया. इस दौरान अधिकांश लोग अपने आफिस और कार्य स्थल जाने के लिए तैयार हो रहे थे. भूकंप के झटके महसूस करते ही लोग घरों से बाहर खुले मैदान में आ गए. हालांकि, अभी तक कहीं से कोई भी नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है. बता दें कि इससे पहले भी अंडमान निकोबार द्वीप में भूकंप आते रहते हैं. पिछले दिनों भी अंडमान और निकोबार द्वीप में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.