logo-image

अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.6

अरुणाचल प्रदेश के तवांग रात 10:14 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.6 थी. भूकंप के कारण अब तक जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं आई है.

Updated on: 22 Jun 2021, 11:14 PM

दिल्ली :

अरुणाचल प्रदेश के तवांग रात 10:14 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.6 थी. भूकंप के कारण अब तक जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं आई है. ज्यादा जानकारी मिलने पर इस खबर को अपडेट किया जाएगा. इससे पहले रविवार को दिल्ली में दोपहर के समय हल्का भूकंप आया जिसकी तीव्रता 2.1 थी. एनसीएस ने बताया कि भूकंप का केंद्र पंजाबी बाग इलाके में 7 किलोमीटर की गहराई पर था. भूकंप दोपहर 12:02 बजे आया था. हालांकि इसमें जानमाल को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा था.