/newsnation/media/post_attachments/images/2018/10/10/assault-55.jpg)
पुलिसकर्मियों की पिटाई (फोटो- ANI)
कर्नाटक में ट्रैफिक पुलिस की पिटाई का एक वीडियो बेहद तेजी से वायरल हो रहा है. नशे में चूर एक व्यक्ति ने दो पुलिसकर्मियों की बुरी तरह पिटाई कर दी. बताया जा रहा है गाड़ी रोकने से नाराज़ एक शख्स ने आपा खोकर पुलिसवालों पर हमला कर दिया. इस घटना का वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है. वीडियो में शख्स पुलिसकर्मियों पर ईंट और पत्थर बरसाते हुए नज़र आ रहा है. पुलिसकर्मी को ईंट मारने के बाद यह शख्स वहां खड़े दूसरे कांस्टेबल को ज़मीन पर गिराकर बुरी तरह पीटने लगता है. आसपास मौजूद लोग पुलिसकर्मियों की मदद करने के बजाये वहां खड़े तमाशा देखते रहते है. सरेआम लोगों से भरी सड़क पर पिटते पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल हो गए. इस मामले पर ताज़ा अपडेट के मुताबिक, पुलिस ने शख्स को गिरफ्तार कर केस दर्ज कर लिया है.
#WATCH: A man who was allegedly drunk assaulted two traffic policemen in Karnataka's Davangere earlier today. Police arrested the man and a case has been registered against him. pic.twitter.com/kahGksU0A7
— ANI (@ANI) October 10, 2018
जानकारी के मुताबिक, वाहनों की चेकिंग के दौरान ये व्यक्ति कथित रूप से नशे में था. पुलिस द्वारा रोकने पर उसने हमला कर दिया.
Source : News Nation Bureau