नशे में चूर शख्स ने बीच सड़क पर पुलिसकर्मियों पर बरसाए ईंट-पत्थर, वायरल हुआ वीडियो

कर्नाटक में ट्रैफिक पुलिस की पिटाई का एक वीडियो बेहद तेजी से वायरल हो रहा है. नशे में चूर एक व्यक्ति ने दो पुलिसकर्मियों की बुरी तरह पिटाई कर दी.

कर्नाटक में ट्रैफिक पुलिस की पिटाई का एक वीडियो बेहद तेजी से वायरल हो रहा है. नशे में चूर एक व्यक्ति ने दो पुलिसकर्मियों की बुरी तरह पिटाई कर दी.

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
नशे में चूर शख्स ने बीच सड़क पर पुलिसकर्मियों पर बरसाए ईंट-पत्थर, वायरल हुआ वीडियो

पुलिसकर्मियों की पिटाई (फोटो- ANI)

कर्नाटक में ट्रैफिक पुलिस की पिटाई का एक वीडियो बेहद तेजी से वायरल हो रहा है. नशे में चूर एक व्यक्ति ने दो पुलिसकर्मियों की बुरी तरह पिटाई कर दी. बताया जा रहा है गाड़ी रोकने से नाराज़ एक शख्स ने आपा खोकर पुलिसवालों पर हमला कर दिया. इस घटना का वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है. वीडियो में शख्स पुलिसकर्मियों पर ईंट और पत्थर बरसाते हुए नज़र आ रहा है. पुलिसकर्मी को ईंट मारने के बाद यह शख्स वहां खड़े दूसरे कांस्टेबल को ज़मीन पर गिराकर बुरी तरह पीटने लगता है. आसपास मौजूद लोग पुलिसकर्मियों की मदद करने के बजाये वहां खड़े तमाशा देखते रहते है. सरेआम लोगों से भरी सड़क पर पिटते पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल हो गए. इस मामले पर ताज़ा अपडेट के मुताबिक, पुलिस ने शख्स को गिरफ्तार कर केस दर्ज कर लिया है.

Advertisment

और पढ़ें: जम्मू-कश्मीर निकाय चुनाव: घाटी में मतदान की मंद रफ्तार, पीडीएफ समेत इन पार्टियों ने चुनाव का किया बहिष्कार

जानकारी के मुताबिक, वाहनों की चेकिंग के दौरान ये व्यक्ति कथित रूप से नशे में था. पुलिस द्वारा रोकने पर उसने हमला कर दिया.

Source : News Nation Bureau

drunk men beating policemen traffic department
Advertisment